फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर खुदाई में निकले जेवरातों को गायब करने वालों से कब्जे मे ले लिए है। आगरा में रहने वाले रवि औदिच्य के पुराने मकान का ग्राम श्रंगीरामपुर श में बीते कई महीनो से निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य की देखरेख रवि के चाचा का बेटा दीपू करता है। मकान के बाहर छोटा बजरंगबली का मंदिर बनवाया गया है। बीते दिन करीब 3 बजे मंदिर की दीवार के निर्माण के लिए निहास खोदी जा रही थी। खुदाई में सोने का काफी बड़ा गिलास निकला। मजदूर गिलास लेकर दीपू के पास गए, दीपू ने गलास को सड़क पर पटक दिया तो उसमें मिट्टी के साथ जेवरात निकले।
सोने का गिलास निकालने की जानकारी मिलने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए थे जो गिलास में निकले जेवरात लेकर भाग गए। दीपू की सूचना पर रवि बीती रात घर पहुंचे उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी। 112 की सूचना पर कमालगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं सीओ संजय वर्मा मौके पर पहुंचे। दीपू ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी सत्यनारायन व मूलचंद जेवरात ले गए हैं। पुलिस ने दोनों को बुलाकर जेवरात वापस करने को कहा, तभी सत्यनारायन ने सोने के दो टूटे हुए कड़े व मूलचंद ने टूटी हुई झुमकी वापस कर दी। पुलिस सोने का गिलास कड़े व झुमकी ले गई। बताया गया है कि सोने का गिलास करीब आधा पौन फुट लंबा एवं काफी बजनी है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि जेवरात पुलिस के कब्जे में है उनको पीले धातु दिखाकर माल खाने में जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि जेवरात देखने पर सोने के प्रतीत होते हैं। गिलास क्षतिग्रस्त होने के कारण टूटा है वह किसी अन्य धातु का है।

