नायब सूबेदार से 10 लाख की ठगी

फर्रुखाबाद।( एफबीडी न्यूज़) मकान देने के नाम पर सेना के नायब सूबेदार सुरेंद्र सिंह के साथ 10 लाख रूपयों की ठगी की गई। दर्ज कराई रिपोर्ट में नायब सूबेदार सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि मेरी 28 राजपूत में पोस्टिंग है, मेरा मकान विकास नगर पांचाल घाट में हैं। मेरे मकान के पास स्व गजेन्द्र सिंह राठौर का मकान है जिन के दो बेटे है संघर्ष सिंह राठौर की रेलवे में झांसी डिवीजन की कोटरा स्टेशन पर पोस्टिंग हैं और सनी सिंह राठौर नेकपुर में अपनी मम्मी के साथ रहता है। जो सकवाई मोहम्दाबाद के रह रहने वाले है। ने अपने मकान को बचने के लिए मुझसे फरबरी 2024 में अपने पूरे परिवार की सहमति से 41 लाख में सौदा तय किया।

बयाने की रूप मे 10 लाख रूपए लिए। लेकिन जब बयाना हुआ तब मैं छुट्टी पर न होने की कारण रुपये फोन पे पर संघर्ष सिंह को अलग अलग देना पड़ा जिसमे 9 लाख अपने अकाउंट और 1 लाख अपनी पत्नी के अकाउंट से संघर्ष सिंह को दिया। मकान के बैनामा 19 मई 2024 करने की बात तय हुई। लेकिन 5 मई 24 को अपना मकान बिना कोई सूचना दिए दूसरी पार्टी को बेच दिया। जब मैं 17 मई 2024 को घर पहुंचा तब इसकी जानकारी हुई। मैंने संघर्ष सिंह और उनके परिवार वालों से बात की उस समय संघर्ष सिंह ने एक महीने में पैसा देने का वादा किया। अपनी गलती की माफी मांगी लेकिन उसके बाद मेरे लगातार फोन करने पर भी न तो पैसा दिया और न बात की। छुट्टी न मिलने के कारण मैंने इस घटना की शिकायत अपनी यूनिट की आफिसर्स से की।

उन्होनें पूरे दस्तावेजों के साथ फर्रुखाबाद D/M, S.P आफिस और DRMS आफिस (JHANI) में दी। मैं छुट्टी लेकर मिलने गया लेकिन कुछ नहीं हुआ, हर बार छु‌ट्टी लेकर मैं आफिसों के चक्कर काटने के बाद भी अभी तक मेरी FIR तक नहीं लिखी गयी हैं। जिससे मेरा परिवार पत्नी और बच्चे बहुत परेशान हैं।

error: Content is protected !!