तटबंध आंदोलन के लिए बैठक 14 को

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गंगा नदी के किनारे तटबंध बनवाने के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कमर कस ली है। उन्होंने तटबंध बनवाने के लिए सामूहिक आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए 14 नवंबर दिन शुक्रवार को दोपहर के समय जमापुर चौराहे पर आवश्यक बैठक बुलाई है। श्री मिश्रा ने बताया कि जनपद में प्रतिवर्ष गंगा जी में आनेवाली बाढ़ से जनपद का बहुत बड़ा क्षेत्र प्रभावित होता है। हर वर्ष लाखों लोग इस बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित होते हैं गांव के गांव का अस्तित्व खत्म हो जाता है। लाखों एकड़ जमीन गंगा जी की लाई गई रेत के कारण और कटान के कारण कृषि योग्य नहीं रहती है।

प्रतिवर्ष हजारों जानवरों के साथ ही जनहानि भी होती है। इससे बचाव के लिए आवश्यक है कि गंगा जी के दोनों किनारों पर तटबंध बने। इसको ध्यान में रखते हुए पिछले कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर लोग तटबंध बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठा रहे हैं। इस आवाज को सामूहिक आवाज बनाने के लिए दिनांक 14 नवंबर को आवश्यक बैठक बुलाई गई है। जिसमें भविष्य में तटबंध बने इसके लिए आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने लोगों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होकर अपने विचारों को रखें।

error: Content is protected !!