श्री भैरव के भंडारे में उमडी अपार भीड़: जन्मोत्सव कार्यक्रम

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) भैरव घाट, भैरव मंदिर स्थित श्री बाबा भैरव नाथ सिद्ध पीठ धाम पर श्री भैरव के जन्मोत्सव के भंडारे में अपार भीड़ उमड़ी। व्यवस्था करने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भैरव मंदिर मंदिर में दोपहर 11:00 बजे श्री भैरव की मूर्ति की विधि विधान से पूजन आरती की गई।


इस दौरान श्री भैरव के बाल स्वरूप की भी पूजा अर्चना की गई।भक्तगणों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री भैरव का जन्मोत्सव मनाया। दोपहर के समय श्री भैरव की महाआरती के बाद भंडारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भंडारे के लिए पुरुष व महिलाओं के अलग-अलग गेट बनाए गए तथा बैठने की भी व्यवस्था अलग-अलग पंडाल में की गई। भंडारा कार्यक्रम में अपार भीड़ उंगली जिसमें महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक रही।

भक्तों ने भैरव की मूर्ति पर प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाई। कार्यक्रम में इंडियन ऑइल से बरेली के डिवीजन एलपीजी सेल्स हेड मुकेश कुमार, मैनेजर एलपीजी राहुल कुमार, एवं फर्रुखाबाद एलपीजी सेल्स एरिया के मैनेजर दीपक राणा, आगरा के विख्यात चिकित्सक डॉक्टर शेखर वाजपेयी, आगरा के प्रमुख उद्योगपति हरीश दादवानी आदि हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

जन्मोत्सव में पधारे, बाबा भैरव नाथ रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश शिवानी ने भंडारे और मंदिर की व्यवस्था संभाली, उपाध्यक्ष चैतन्य रस्तोगी, कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र गुप्ता एवं महामंत्री रमाशंकर चित्रांश ने मंदिर की व्यवस्था में सहयोग किया। रामू राठौर, गोविंद, विशाल कश्यप, मनीष वर्मा, ने भैरव ज़ी एवं काली ज़ी का भव्य श्रृंगार किया।

पुरुष भंडारे की व्यवस्था रूपचंद शिवानी, टानू रस्तोगी, डॉ वीनू गुप्ता, आदि ने संभाली, जबकि महिला भंडारे की व्यवस्था शालिनी शिवानी, मीनू रस्तोगी, लक्ष्मी पाण्डेय, लवीना, कुमकुम शिवानी ने देखी। कार्यक्रम में आगरा, भरतपुर, जयपुर, बरेली, हरदोई, शाहजहाँपुर, कन्नौज, बदायूं आज से सैकड़ो भक्त लोग भंडारे में शामिल हुए। गंगा तट पांचाल घाट गंगा के किनारे विशाल मंदिर में काफी बड़ी भैरव जी एवं काली जी की मूर्तियां लगाई गई है। कार्यक्रम के आयोजक राजू शिवानी ने बताया की रात 9 बजे महा आरती के समय तक भंडारे का कार्यक्रम चलेगा।

error: Content is protected !!