चोरी का सामान सहित शातिर गिरफ्तार: बाल अपचारी भी शामिल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना पुलिस ने सोलर प्लेट लगाने की आड़ में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाल आपचारी के अलावा थाना कमालगंज के ग्राम वलीपुर निवासी मोहित पुत्र ओम प्रकाश को नाला बघार के निकट लोड़र ले जाते समय पकड़ लिया। थाना पुलिस मोहित को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने लोडर महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिकअप नंबर UP76T5834 को कब्जे में ले लिया जिसमें चोरी का सामान भरा था।

उन्होंने बताया की लोडर में चोरी के 24 बंडल बान प्लास्टिक,32 बंडल बान रेशम के, 20 बंडल रस्सी, 02 बंडल प्लास्टिक का रस्सा व 1 बंडल रबड़ का रस्सा,72 प्लास्टिक के मग, 10 एवर फ्रेश क्लिंग फिल्म (100 मीटर वाली) व 1 बोरी पन्नी थी।
उन्होंने बताया कि नगला दाउद निवासी अनीस अहमद पुत्र मुस्तकीम 29 अक्टूबर को दुकान से सामान चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीते दिन मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त मोहित व बाल अपचारी को बघार नाला की पटरी के पास गिरफ्तार किया गया। मौके का फायदा उठाकर 4 अभियुक्त मौके से भाग गये। पूछताछ करने पर अभियुक्त मोहित ने बताया गया कि
हम सोलर प्लेट लगाने का कार्य करते है।

हमारा एक गैंग है जिसमें हम कई लोग शामिल है। दिन में हम सोलर प्लेट लगाते है तथा कुछ दिन बाद चोरी कर लेते है। हम लोग रात मे अलग-अलग स्थानों पर चोरी करते है, हम लोग विशेषतया हार्डवेयर की दुकान को टारगेट करते थे। मोहित ने बताया कि हमने 03/04 अगस्त की रात्रि में थाना नवाबगंज क्षेत्र में तथा दिनांक 30/31 अक्टूबर की रात्रि में थाना शमसाबाद क्षेत्र में भी चोरी की थी। आज हम चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने मीडिया को बताया की चोरी करने वाले गिरोह में एक व्यक्ति सोलर लगाने का मैकेनिक है। यह लोग लोडर लेकर उस दुकान में चोरी करते थे जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं होता था। चोरी किए गए सामान को जनपद एटा में बेचते थे। मुख्य अभियुक्त को अभी पकड़ नहीं जा सका उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

error: Content is protected !!