बीएलओ से बदसलूकी: पकड़ा गया दुकानदार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीएलओ से बदसलूकी वाले दुकानदार ओमनिवास पाठक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बीएलओ प्रीति गुप्ता नगर के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा में एसआई आर के फॉर्म बांट रही थी। जब वह करीब 3 बजे ब्राह्मण धर्मशाला के निकट मोहर विक्रेता ओमनिवास पाठक के आवास के निकट प्रमाण पत्र वितरित कर रही थी तभी दबाव डाल कर ओम निवास बीएलओ को अपने आवास पर ले गया। बीएलओ मकान की पटिया पर वोटर लिस्ट देखने लगी तभी ओम निवास उनको घर की बैठक में ले गया।

बीएलओ ने मकान नंबर 16 के फॉर्म निकाले अपने मकान से संबंधित अन्य के नाम देखकर ओम निवास भड़क गया और कहने लगा कि उनके नाम मेरे मकान से कैसे जुड़ गए हैं तुरंत काटो। बीएलओ ने उसे समझाया कि जब तुम फार्म पर लिख कर दोगे तो उनका नाम कट जाएगा। यह सुनते ही ओम निवास बीएलओ से बदसलू कर शोर मचाने लगा और अपने को ब्यूरो चीफ बताते हुए देख लेने की धमकी धमकी दी। इस दौरान ओमनिवास की मां अंदर से निकाल कर आयी उन्होंने ओमनिवास को चीखने से मना किया तो गुस्साए ओमनिवास ने उनको धक्का दे दिया। माहौल खराब देखकर भयभीत बीएलओ मकान से बाहर निकलने लगी तभी ओम निवास ने उनका हाथ पकड़ लिया और कागजातों का थैला छीन लिया।

बीएलओ ने ओम निवास को डांटे हुए उसका वीडियो बनाया तो उसने बीएलओ का मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर दर्जनों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। अभद्र व्यवहार किए जाने से बीएलओ की हालत बिगड़ गई उन्होंने फोन कर डीपीओ को जानकारी दी कि वह यह काम नहीं कर पाएंगी। तब उनको वहीं रुकने को कहा गया। तभी पुलिस ओम निवास को पकड़ ले गई और बीएलओ भी कोतवाली पहुंची। तहसीलदार सनी कनौजिया कानून को आदि कर्मचारी कोतवाली पहुंचे। बीएलओ ने ओमनिवास के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस को शिकायती पत्र लिखकर दिया। बाद में पता चला कि ओम निवास का भाई भी बीएलओ है जिसने मामले को रफा-दफा कराने का प्रयास किया।

error: Content is protected !!