वृद्ध को धमकाया: छात्रा का अपहरण, किशोरी को भगाया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी) दबंगों ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला हरभगत निवासी वद्ध कृष्णकान्त गुप्ता पुत्र स्व रामेश्वर दयाल को धमकाया है। कृष्णकांत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मोहल्ला अड्डा गाड़ी खड़ियाई स्थित जगह 3/101 के स्वामी मालिक अपने पिता के समय से है। 26.10. 2025 को समय करीब दोपहर 1 से 2 बजे के बीच में मैं अपनी जगह पर साफ-सफाई कराने हेतु गया था। तभी अचानक अमन गुप्ता व पारस गुप्ता व अक्षय गुप्ता पुत्रगण भुवनेश गुप्ता निवासीगण 1/66, आवास विकास, सेक्टर-ए, मैनपुरी अपने 15-20 अज्ञात साथियों के साथ आये। मेरे साथ गाली-गलौज तथा धक्का मारकर भगा दिया और धमकी दी कि दोबारा इस जगह पर आये तो जान से मार दूँगा।

मैने घर पर सूचना देने हेतु अपना फोन निकाला तो अमन गुप्ता ने मेरा फोन छीन लिया। वृद्ध व्यक्ति हूं इस कारण वह सूचना को चौकी तिकोना गया शिकायत दर्ज कराई। जिस पर इंचार्ज द्वारा मेरा फोन अमन गुप्ता से दिलाया गया।

छात्रा के अपहरण की आशंका

थाना कादरी गेट के ग्राम अमेठी को ना निवासी कुलदीप की पत्नी श्रीमती सीमा ने पुत्री के प्रति आशंका में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक पुत्री अनन्या कक्षा 7 की छात्रा है। वह 12/11/2025 लगभग समय 8.30 बजे अपने घर से साइकिल से सोनी परिया इंटर कालेज के लिए निकली थी। घर से लगभग 200 मीटर दूर बच्ची की साइकिल एवं ID कार्ड, पानी की बोतल पडी मिली। जानकारी करने पर पता चला कि पुत्री स्कूल नहीं पहुँची है। मुझको आशंका है कि पुत्री का अपहरण कर लिया गया है। उसके साथ कोई अनहोनी घटना घटित न कर दी जाए इसलिए प्रार्थनीय की पुत्री को ढूंढा जाना अति आवश्यक है मेरी पुत्री की उम्र 14 वर्ष है।

किशोरी को भगाया गया

थाना कादरी गेट के पांचाल घाट क्षेत्र निवासी 15 वासी छात्रा को वाला हो सलाहकार बकाया गया। छात्रा की पीड़ित माने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि है 11/11/25 को शाम समय करीब 6 बजे मेरी लड़की सामान लेने के लिए घर से गयी थी। तभी रास्ते से राजन ठाकुर निवासी सासोगा थाना पचदेवरा जिला हरदोई का राजन बेटी को बहला फुसला अपने साथ लेकर कही चला गया। बेटी की उम्र 15 साल, रंग सावला, लम्बाई साढे 4 फुट है व क्रीम रंग की टी-शर्ट व काला रंग का लोवर पहने हुई थी।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!