विजिलेंस ने पकड़ा पुलिस का रिश्वती लिपिक

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) विजिलेंस टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रिश्वतखोर लिपिक को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक के लेख अनुभाग का लिपिक हरेंद्र सिंह चौहान बिना रिश्वत लिए कोई भुगतान नहीं करता था। उसने पुलिस विभाग के ही दीवान आदित्य से 1.45 लाख रुपयों के भुगतान में 15000 रूपए की रिश्वत मांगी। रिश्वतखोरी से परेशान दीवान आदित्य ने लखनऊ विजिलेंस टीम से शिकायत की। लखनऊ की विजिलेंस टीम ने शिकायत दर्ज कर आज दोपहर फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिपिक को पकड़ने का जाल बिछाया।

आदित्य ने जब लिपिक हरेंद्र सिंह चौहान को रिश्वत के15000 रुपये दिए तभी विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया। विजिलेंस टीम विभागीय वाहन में लिपिक हरेंद्र सिंह चौहान को बैठाकर लखनऊ ले गई। रिश्वतखोर कर्मचारी के पकड़े जाने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

error: Content is protected !!