नकली सोना देकर लाखों के ज़ेवर ठगे

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शातिर लोगों ने थाना राजेपुर के ग्राम चैनगंज गाजीपुर निवासी स्वर्गीय रक्षपाल की पत्नी श्रीमती राधा देवी को नकली सोना देकर लाखों रुपए कीमती जेवरातों की टप्पेबाजी की है। पीड़ित राधा देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 10 नबम्वर को मैं अपने मायके जा रही थी। निविया चौराहा के आगे टेम्पू पकड़कर मसेनी चौराहा पहुँची। वहां खड़े होकर छिबरामऊ जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। तभी दो अज्ञात लोग मेरे पास आये और बोले कि बहन जी आप कहां जाओगी। मैने कहा कि छिबरामऊ जाने वाली बस का इंतजार कर रही हूँ। तभी उन लोगों ने कहा कि हम भी छिबरामऊ जायेगे।

छिबरामऊ जा वाली बस पुल से मिलती है। उनका विश्वास करके उनके साथ पुल की तरफ चल दिये, पुल की तरफ जाते समय वे लोग हमसे लेने-देने की बात करने लगे। हमसे वोले कि बहन जी हम लोग पास कोई चीज है वो आप ले लो और मुझे कुछ अपनी मरजी से कुछ दे दो। तभी उन्होंने अपनी जेब से रूमाल
से बंधी हुई कोई चीज थी जो दिखने में पीली लग रही थी कि आप ले लो आपको बहुत सारा फायदा होगा। मैं उनकी वात में आकर मान गई, मैंने अपने कानों के झालें, अगूंठी, गले में पहनें सोने पैन्डल तथा पायलें दे दी।

वे बोले कि बहन मुझे खाने पीने के लिये कुछ पैसे दे दो मैं आप को सोने की भारी चीज दे रहा हूँ फायदा ही फायदा होगा पर्स में रखे 3000 रुपये भी दे दिये। जब मैंने रुमाल में रखा नकली सोना देखा तो हक्की बक्की रह गयी तब मेरी समझ आया कि मेरे धोखाधड़ी कर सारे जेवर ले गये। उन लोग ने मेरा फोन भी ले लिया था जिसे बंद कर मुझे दे गये।

error: Content is protected !!