ड्यूटी पर सोने वाले चौकी इंचार्ज निलंबित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने ड्यूटी के दौरान चौकी में सोने वाले चौकी प्रभारी प्रताप सिंह लोधी को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर फ़िलहाल किसी की तैनाती नहीं की गई है। मोहम्दाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला ने बताया ने बताया कि निलम्बित किए जाने का आदेश मिलने पर पखना चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह की थाने से पुलिस लाइन के लिए रवानगी कर दी गई। श्री शुक्ला ने बताया कि चोरी के मामले की जांच की जा रही है अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

मालूम हो चोरों ने बीते दिनों रात में पखना पुलिस चौकी के निकट सर्राफा दुकान से लाखों रुपए कीमती जेवरात व नगदी उड़ा दी थी। पड़ोस में पखना चौकी पर पुलिस सोती रही। पुलिस चौकी के निकट गोविंद ज्वेलर्स एवं विकास मेडिकल स्टोर है। रात के समय चोर सर्राफ दुकान का शटर काटकर कीमती सामान निकाल गए थे। जनपद मैनपुरी कस्बा बेवर निवासी सर्राफ दुकान मालिक संजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। चोरों ने लोहे के एंगिल से सटर तोड़ दिया और दुकान में रखी तिजोरी को बाहर निकाला। थोड़ी दूर ले जाकर तिजोरी को तोड़ दिया जिससे तिजोरी क्षतिग्रस्त हो गई। चोर तिजोरी से 3 किलो चांदी, 30 ग्राम बजनी सोने के जेवरात, 75 हजार रुपए, 5 हजार की रोजगारी एवं पुराने 8-10 जेवरात निकल गए। जो मरम्मत के लिए दुकान में रखे थे।

इसी दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए लेकिन डीबीआर सुरक्षित रहा। डीबीआर से फुटेज देखने पर पांच लोगों को चोरी की वारदात करते दिखे। चोर शटर तोडने में प्रयोग किए गए लोहे के एंगिल छोड़ गए थे। चोरों ने पड़ोस के विकास मेडिकल स्टोर से भी स्टोर में नकब लगाकर वारदात की। बताया जाता है की घटना स्थल से पुलिस चौकी की दूरी करीब 50 मीटर है। चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक प्रताप सिंह लोधी व सिपाही चौकी में सोते रहे। जिन्होंने रात 9 बजे ड्यूटी के नाम पर एक फोटो खींचकर पुलिस ग्रुप पर डाल दिया था। एफबीडी न्यूज़ ने उसी दिन प्रकाशित किए गए समाचार में आशंका जाहिर की थी कि लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया जाएगा। खबर का असर हुआ है और चौकी इंचार्ज निलंबित हो गए हैं। उक्त खबर इससे पूर्व गलत पड़ गई थी जिसका खेद है।

error: Content is protected !!