इंस्पेक्टर के चार्ज लेते ही लाइसेंसी बंदूक व जेवरात चोरी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज में इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी के चार्ज लेते ही चोरों ने लाइसेंसी बंदूक व नगदी चुराकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कला खेल मऊरसीदाबाद निवासी संदू खां बीते दिन परिवार सहित भांजे की शादी समारोह में भाग लेने अमानाबाद गए थे। रात के समय चोर मेन गेट का ताला कर तोड़कर घर के अंदर घुस गए।

चोर 12 बोर की इकनालू लाइसेंसी बंदूक सहित सोने के झूमर के 2 सेट, गले के दो बुंदे, दो जोड़ी सोने की चूड़ी, चांदी के सिक्के व 35 000 हजार रुपए निकाल लेगए। मध्य रात के बाद घर पहुंचे संदू मकान का नजारा देखकर भौचक्के रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।

error: Content is protected !!