फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) स्वामी रामानंद बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के आज हुए चुनाव में श्रीमती शिखा अग्निहोत्री प्रबंधक बनी है। फर्रुखाबाद एवं कन्नौज जनपद के शिक्षा जगत के मालवीय स्वर्गीय पं० नन्दराम द्विवेदी द्वारा स्थापित नगर की बहुप्रतिष्ठित संस्था स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कालेज, रेलवे रोड, फर्रुखाबाद की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, फर्रुखाबाद द्वारा नामित पर्यवेक्षक हरि प्रकाश मिश्रा, प्रधानाचार्य, पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज, कनकापुर के पर्यवेक्षण में बैठक विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुयी।
जिसमें विद्यालय की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन हेतु साधारण सभा के 20 सदस्यों में से 18 सदस्य उपस्थित रहे। डा० देवेश मिश्रा, अमित सक्सेना, रश्मि सक्सेना, अवधेश पाण्डेय, कुनेन्द्र गंगवार, शिखा अग्निहोत्री, नेहा अवस्थी, मनोज द्विवेदी, अंजली त्रिवेदी, ममता बाजपेई, विनीत अग्निहोत्री, सुशील अग्निहोत्री, तृप्ती पाण्डेय, पारुल त्रिवेदी, सोनम त्रिवेदी, बाल गोविन्द सिंह, दुष्यन्त सिंह, एवं राजीव दीक्षित उपस्थित रहे। सदस्यों द्वारा आम सहमति से विद्यालय की अनुमोदित प्रशासन योजना के अनुरुप निम्न पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
डा० देवेश मिश्रा अध्यक्ष, अवधेश पाण्डेय, अंजली त्रिवेदी उपाध्यक्ष,
श्रीमती शिखा अग्निहोत्री प्रबन्धक/ मंत्री, श्रीमती सोनम त्रिवेदी उपप्रबन्धक, कुनेन्द्र गंगवार कोषाध्यक्ष सुशील अग्निहोत्री आय व्यय लेखा निरीक्षक,श्रीमती रश्मि सक्सेना, श्रीमती नेहा अवस्थी,बाल गोविन्द सिंह, श्रीमती पारुल, श्रीमती तृप्ती पाण्डेय सदस्यगण।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रीता दुबे, शिक्षिका श्रीमती बबली पाल, फरहाना हाशमी, विद्यालय के प्रधान लिपिक श्री शैलेष शुक्ला, सहायक लिपिक आशुतोष दीक्षित, अभिषेक दीक्षित एवं स्व० पं० नन्दराम द्विवेदी शिक्षण संस्थान, फर्रुखाबाद एवं कन्नौज के ओएसडी विश्वास अवस्थी आदि अन्य विद्यालय कर्मचारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।

