ग्रामीणों ने किया मंदिर पर सनातनी कब्जे का विरोध

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़)। सनातन धर्मियों के द्वारा मंदिर पर कब्जा करने का ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया। पुलिस ने फिलहाल मामले को शांत करा दिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मुकेश बाथम, जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा, बजरंग दल के विभाग संयोजक अभिषेक शाक्य विहिप के नगर मंत्री सिद्धार्थ सिंह, श्रीमती सुजाता सिंह संत शिवागिरी आदि अनेकों लोग देढ़ बजे थाना मऊदरवाजा के ग्राम पचपुखरा पहुंचे। गांव के श्रीपाल सक्सेना वीरू सक्सेना आदि लोगों की मंदिर पर कब्जा करने को लेकर कहा सुनी हुई। इसी दौरान कब्जा करने की नियत से मंदिर पर रखे सामान को फेंका गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

गांव के लोग मंदिर को सार्वजनिक बताने लगे जबकि संत शिवगिरी ने बताया कि यह मंदिर उनके पुरखों की संपत्ति है। पुलिस ने फिलहाल गांव वालों को मंदिर में किसी प्रकार का निर्माण करने से रोक दिया और संत शिवागिरि से जमीन स्वामित्व संबंधी कागजात दिखाने को कहा। वृद्ध श्रीपाल सक्सेना ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि उनके मकान के पास सड़क के किनारे शंकर का प्राचीन मंदिर है। हमारी कई पीढ़ियां मंदिर की देखरेख करती चली आ रही है। दो चार पहिया वाहनों से करीब एक दर्जन लोग आए। उनके साथ सुजाता सिंह नामक महिला भी थी जिसने गाली गलौज कर मंदिर पर रखी ईंटें एवं चारा मशीन उठाकर फेंक दी और यह कहा कि मंदिर की जमीन हमारी है हम लोग मंदिर बनाएंगे।

श्रीपाल ने बताया की कई वर्षों पूर्व मंदिर के गेट पर दरवाजा लगाया था जिसको बंदरों ने उखाड़ दिया। आठ माह पूर्व मंदिर के निर्माण के लिए चंदे से 3000 ईंटें खरीदी हरीराम भट्ट वालों ने 500 ईंटे मंदिर के लिए दान में दी। बरसों पुर गांव में रहने वाले शिवप्रसाद पंडा ने गांव वालों को बताया कि यह मंदिर हमारे पुरखों का है। श्रीमती सुजाता सिंह ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि मैं वहां स्कूटी से निकल रही थी झगड़ा देखकर वहां रुक गई थी। मंदिर पर कब्जा करने वाले गांव वालों ने मंदिर के मालिक बाबा से बदसलूकी। मैंने न तो कोई सामान फेंका और न ही गाली गलौज किया। विहिप के जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि गांव के लोगों ने पूर्णागिरि में रहने वाले संत शिव गिरी के लाल महादेव मंदिर पर कब्जा कर लिया है।

मंदिर की जमीन पर अल्पसंख्यकों का कब्जा है। उन्होंने बताया की संत शिव गिरी के पिता राजाराम मंदिर की देखरेख करते थे उनके देहांत के बाद परिवार वाले मंदिर की देखरेख नहीं कर सके। मंदिर पर ईंटें, साइकिल व चारा मशीन रखकर कब्जा किया गया है। आज रविवार होने के कारण राजस्व विभाग से सही जानकारी नहीं मिल पाई। पुराने रिकॉर्ड खंगाल कर जिलाधिकारी से कार्रवाई करवा कर मंदिर एवं उसकी जमीन पर किए गए कब्जे को मुक्त करायेगे।

जसमई चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह यादव ने एफबीडी न्यूज़ बताया कि ग्राम पचपुखरा में विवाद की सूचना मिलने पर मैं तथा थानाध्यक्ष मौके पर गए थे। दोनों पक्ष मंदिर पर निर्माण करने के लिए झगड़ा कर रहे थे। दोनों पक्षों को हिदायत दी कि फिलहाल मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं होगा। दोनों पक्ष एसडीएम के पास जाकर यह तय कराये कि मंदिर का स्वामित्व किसके पास है।

error: Content is protected !!