फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पीआरबी के सिपाही राहुल मलिक ने मारपीट कर वर्दी पढ़ने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। राहुल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 15 नबम्वर को समय 19.36 बजे मेरे द्वारा घटना स्थल B.L.M. हास्पिटल के पास P.R.V 5605 की रनिंग स्थिति में राहगीर/ अज्ञात व्यक्ति द्वारा हास्पिटल मे मारपीट व झगड़ा हो रहा है। इसी सूचना पर फिल्ड इवेन्ट 17514 बनवाया गया, इवेन्ट बनने के बाद मैं मय P.R.V 5605 व आरक्षी 843 वीरेन्द्र कुमार, घटना स्थल पहुँचा।
जहाँ हम P.R.V कर्मचारी गणों द्वारा कार्यवाही किये जाने के दौरान अंजीत कुमार गौतम पुत्र जागेश्वर भाऊपुर थाना कादरीगेट जनपद फर्रुखाबाद, जन पुत्र जागेश्वर, पुष्पा देवी पत्नी अजीत कुमार, निवासी उपरोक्त व निकुंज कुमार पुत्र ब्रजभान सिंह निवासी नरसिंह पुर थाना कायमगंज के साथ मिलकर मारपीट की। झगडा करते हुये मेरी वर्दी फाड़ी गयी व कार्य सरकार मे वाधा उत्पन की गयी। जिस कारण मेरे द्वारा कार्य सरकार पूर्ण करने मे वाधा उत्पन हुई।
सात झगड़ालू गिरफ्तार
मऊदरवाजा थाना पुलिस ने ग्राम धारा नगरी में आपस में मारपीट कर शांति भंग करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिनमें रामविशुन पुत्र रामविलास निवासी माधौपुर, अमन राजपूत पुत्र अवधेश राजपूत धारानगरी, शिवा सक्सेना पुत्र जितेन्द्र सक्सेना, शिवम पुत्र भइयालाल निवासीगण काँशीराम कालोनी हैवतपुर गढिया, दिनेश अवस्थी पुत्र स्व0 राजबहादुर निवासी 6बी/116 आवास विकास डायमण्ड पैलेस के पास अवनीश यादव पुत्र राकेश यादव माधौपुर, आशीष पुत्र रक्षपाल निवासी भिडौर रामसहाय नगला शामिल हैं। दोनों पक्ष ग्राम धारा नगरी में विवादित जमीन पर कब्जा करने को लेकर मारपीट करने पर अमादा थे।

