बाबा भैरव की छठी कार्यक्रम की धूम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज श्री सिद्ध पीठ धाम भैरव मंदिर भैरव घाट पर छठी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें हजारों भक्तगण शामिल हुए। बाबा भैरव को कढ़ी, चावल, सब्जी पूरी का भोग लगाया गया। बाबा जी के छठ उत्सव (छठी)के पावन अवसर पर परम पूजनीय श्री प्रेमानंद जी महाराज के कृपा-पात्र शिष्य अमन मिश्री जी राधा नाम की अमृतवर्षा से समस्त भक्तजनों को आनंद व भक्ति-रस से अभिभूत किया।

बाबा भैरव नाथ रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश शिवानी उर्फ राजू ने भंडारे और मंदिर की व्यवस्था संभाली। उपाध्यक्ष चैतन्य रस्तोगी,कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र गुप्ता एवं महामंत्री रमाशंकर चित्रांश ने मंदिर की व्यवस्था देखी। रामू राठौर, गोविंद, विशाल कश्यप, मनीष वर्मा ने भैरव ज़ी एवं काली ज़ी का भव्य श्रृंगार किया। भंडारे की व्यवस्था रूपचंद शिवानी टानू रस्तोगी डॉ वीनू गुप्ता, शालिनी शिवानी, मीनू रस्तोगी, सोनल गुप्ता, सपना गुप्ता, शीला श्रीवास्तव,लक्ष्मी पाण्डेय, कुमकुम शिवानी ने संपन्न कराई।

error: Content is protected !!