फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के हादसे में युवक अतुल की मौत हो जाने पर परिवार में हाहाकार मच गया। अतुल रायपुर खास के मोहल्ला गनाई निवासी राम आसरे का 28 वर्षीय पुत्र था। अतुल आज रात करीब 8 बजे को अपने चचेरे भाई नितेश पुत्र शिव आसरे को कायमगंज स्टेशन छोड़ने जा रहा था। वह रास्ते में ग्राम लखनपुर के पास से गुजर रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अतुल और नितेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने युवकों को सड़क पर पड़ा देखकर पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। 
जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर क्राइम मोहम्मद कामिल मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टर ने अतुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि नितेश की हालत नाजुक
होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही अतुल की मां शांति देवी, पत्नी सपना, और भाई संदीप दीपक आदि परिजन सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कायमगंज पहुंचे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि अतुल की शादी दो साल पहले हुई थी। नितेश दिल्ली में काम करता है अतुल उसे स्टेशन छोड़ने जा रहा था।कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश में सक्रिय हो गई। लोहिया अस्पताल पहुंचने पर नीतेश को मृत घोषित कर दिया गया नीतेश को उसका भाई सतीश शाक्य एंबुलेंस से लेकर गया था।

