कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) इश्क बाजी करने वाले छात्र देव ने प्रेमिका के चक्कर में फांसी लगाकर जान दे दी। देव थाना कमालगंज के ग्राम मोहनपुर दीनारपुर निवासी स्वर्गीय राकेश जाटव का 15 वर्षीय पुत्र था वह स्वराज इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ता था। देव ने आज सायं करीब 4 बजे अपने घर के कमरे में चादर को छत के कुंडे से बांधा और चादर से गले में फांसी का फंदा डालकर लटक गया।
जब परिजनों ने देव को फांसी पर लटकते देखा तो परिवार में कोहराम मच गया देव को आनन-फानन में फांसी से नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। देव चार भाइयों में तीसरे नंबर का था घटना की सूचना मिलने पर कमालगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह व उपनिरीक्षक विमल यादव ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस को कमरे में काफी के दो कागजों पर अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला।
देव ने सुसाइड नोट के पहले पन्ने पर 2 लाइनें तथा दूसरे पन्ने पर तीन लाइनों में आत्महत्या का कारण लिखा। छात्र ने लिखा है कि मेरे सुसाइड करने का कारण है आशिका पूजा की लड़की, भैया इसे मत छोड़ना। पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है की लड़की का कहां की रहने वाली है कब से लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 वर्षीय किशोर द्वारा प्रेम प्रसंग में फंस जाना और प्रेम प्रसंग के कारण ही अपनी जान गवां देना चर्चा का विषय बना है।
पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए फतेहगढ़ मोर्चरी भेज दिया। बताया गया की छात्र गांव की ही छात्रा से प्रेम करता था छात्रा अन्य स्कूल में पढ़ती है प्रेमी प्रेमिका अक्सर गांव से साथ ही जाते थे।