कर्जेदार ड्राइवर ने लगा ली फांसी: चली गई जान

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कर्जेदार ड्राइवर संतोष कुमार यादव उर्फ गोपी ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे परिवार में मातम छा गया। संतोष थाना राजेपुर के ग्राम राजेपुर रजौरी निवासी स्वर्गीय ओमप्रकाश का 35 वर्षीय पुत्र था। गोपी राजेपुर निवासी मौरम व्यापारी संजू गुप्ता के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था। संजू ने थाना कादरी गेट के ग्राम भाऊपुर में पोल की फैक्ट्री खरीदी है गोपी इसी फैक्ट्री में रहता था। वल रात के समय फैक्ट्री के बाहर दीवार के किनारे आम के पेड़ से रस्सी का फंदा डालकर लटक गया। गांव वालों ने आज सुबह गोपी को फांसी पर मृत लटके देखा।

सूचना मिलने पर का कादरी गेट चौकी इंचार्ज विशेष कुमार, व्यापारी संजू गुप्ता एवं संतोष कुमार के परिजन अजय यादव आदि लोग मौके पर पहुंचे। बताया गया कि शराब पीने की गलत आदतों के कारण संतोष पर काफी कर्जा हो गया था उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी। इसीलिए वह टेंशन में रहता था। चौकी इंचार्ज विशेष कुमार ने बताया की संतोष ने कर्जे के कारण ही फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस ने गोपी के शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की। फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाये।
(मुन्ना गुप्ताकी रिपोर्ट)

error: Content is protected !!