चोर को पकड़ते सिपाही की हड्डी टूटी: हादसे में युवक घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चोर को पकड़ते समय घायल सिपाही को अस्पताल ले जाया गया। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर चोर महिला का पर्स छीन कर भागा। चोर चोर की आवाज सुनकर जीआरपी सिपाही राशिद खान चोर को पकड़ने के लिए दौड़ा। इसी दौरान गड्ढे में पैर चले जाने के कारण सिपाही गिर पड़ा। साथी सिपाही वीरेंद्र ने सिपाही राशिद को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच पड़ताल करने के बाद राशिद को बताया कि हाथ में फैक्चर हो गया है और कमर में चोट लगी है। राशिद ने बताया कि मैं हाथ के सहारे गिरा था पर्स छीनने वाले चोर को पकड़ लिया गया है।

हादसे में युवक घायल

थाना कमालगंज के ग्राम पेरी नवादा निवासी रामू हादसे में गंभीर घायल हो गया। रामू कोल्ड स्टोरेज से आलू की बोरी को मोटरसाइकिल से घर ले जा रहा था गांव के निकट ही डम्पर चालक ने बाइक में कट मार दिया। पिता दयाराम ने घायल रामू को कमालगंज सीएचसी से रेफर कराकर लोहिया मैं भर्ती कराया। हादसे से उसका चेहरा लहूलुहान हो गया।

error: Content is protected !!