फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के करीबी भू माफिया सतीश राजपूत के द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम ढिलावल निवासी अमन दुबे पुत्र सिद्धनाथ दुबे ने आज एसडीएम सदर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनकी मां श्रीमती गायत्री देवी के नाम मौज ढिलावल में गाटा संख्या 639 रकबा 0.623 हेक्टर भूमि की सह खातेदार स्वामिनी है। उनकी कृषि भूमि की ओर ग्राम नगला खैरबंद निवासी सतीश चंद्र राजपूत पश्चिमी मेरी जमीन पर निहास खोदकर गुंडागर्दी एवं राजनैतिक बल का प्रयोग कर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। 
अमन कुमार दुबे ने आरोप लगाया गया कि 16 नवंबर की शाम 4 बजे सतीश राजपूत असामाजिक तत्वों को ले जाकर ऐलानियां गाली गलौज करते हुए बोले कि मुझे निर्माण कार्य करने से रोका तो अच्छा नहीं होगा। तब मैंने 112 नंबर एवं थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने प्रयास करके निर्माण कार्य को रुकवा दिया। अमन दुबे ने आरोप लगाया कि सतीश राजपूत राजनीतिक एवं भू माफिया किस्म का व्यक्ति है जो आवासीय प्लाटिंग का कार्य करता है मेरी भूमि पर जबरन अवैध कब्जा करने के प्रयास में है। श्री दुबे ने एसडीएम से फरियाद कि की ऐसी स्थिति में मौके पर किसी सक्षम अधिकारी से जांच करवा कर कानूनी कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। उन्होंने जबरन निर्माण कार्य को रोकते हुए एवं मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने की फरियाद की। 
एसडीएम सदर ने मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष को आदेशित किया कि लेखपाल द्वारा पैमाइश की जा चुकी है पैमाइश रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक मौके पर कोई अवैध निर्माण न होने दें। शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें। तत्काल पुलिस कार्रवाई के लिए एसडीएम ने आदेशित शिकायती पत्र अमन दुबे को दे दिया। अमन दुबे ने थाने जाकर शिकायत पत्र दे दिया है। अमन दुबे ने बताया की सतीश ने साइन 6 बजे से निर्माण कर शुरू करवा दिया मेरी शिकायत पर मेडिकल चौकी इंचार्ज अजय सिंह को निर्माण का रुकवाने के लिए तीन बार मौके पर जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि सतीश ने जबरन मेरे खेत में करीब साढे 5 मीटर अंदर तक निहास भर ली है। कल लेखपाल ने भी जमीन की नाप की थी, सतीश राजपूत का कब्जा मेरे खेत में निकला। बताया गया कि सतीश राजपूत रुतबा जमाने के लिए सांसद लिखे वाहन का प्रयोग करता है।

