आग से स्कूली वाहन जला: बाल-बाल बचे छात्र

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना कमालगंज क्षेत्र में स्कूली वाहन आग लगने से जल गया जबकि छात्र बाल बाल बच गए। गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान कनकौली के बच्चों को लाने-ले जाने के लिए ओमनी मॉडल CNG की गाड़ी लगी है जिसका नंबर यूपी 78 एफ आर/ 4854 है जिसका रजिस्ट्रेशन 2019 में हुआ हैं। आज ड्राइवर ओमनी में 8 छात्रों को लेकर स्कूल जा रहा था। जब ड्राइवर ग्राम अखमेलपुर से करीब 300 मीटर आगे गुजर रहा था उसी समय चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया।

इसके बाद पूरी गाड़ी आग से जल गई है जली गाड़ी को सड़क से हटा कर किनारे किया गया। स्कूली वाहन सोबरन सिंह पुत्र दर्शन लाल निवासी खुदागंज थाना कमालगंज के नाम पर रजिस्टर है। घटना की सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची थी। पता चला है किसी भी छात्र के अभिभावक ने स्कूल के द्वारा घटिया वाहन प्रयोग किए जाने की पुलिस से शिकायत नहीं की है।

error: Content is protected !!