तटबंध परियोजना के इस्टीमेट पर शासन की आपत्ति

फर्रूखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गंगा तट पर तटबंध परियोजना के गलत ढंग से बनाए गए एस्टीमेट पर शासन द्वारा आपत्ति लगाई जाने के कारण सिंचाई विभाग में हड़कंप मचा है। आज सूबे मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। सांसद व विधायक ने जिला प्रशासन की कार्यवाही की पोली खोली। मंत्री द्वारा पूंछा गया कि पिछली बैठक में गंगा नदी पर तटबंध बनाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए गये थे, उसकी प्रगति क्या है। अधिशाषी अभियन्ता सिचाई द्वारा बताया गया कि तटबंध का सर्वे हो गया है 465.80 करोड़ की परियोजना का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है जिस पर शासन द्वारा कुछ आपत्ति लगायी है।

यह जानकारी मिलते ही मंत्री ने नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया गया कि सांसद व विधायकों एवं जिलाधिकारी के साथ बैठक कर आपत्ति दूर करें। तटबंध के अन्दर आने वाले गांव के परिवारों की संख्या का भी सर्वे करा लें। मंत्री द्वारा कृषि विभाग की कृषि यंत्रीकरण योजनांतर्गत श्री मधुबाला को कम्बाइन हार्वेस्टर की चाबी प्रदान की। जिस पर 1019700 का अनुदान व उमेश चंद्र को लेजर लैंड लेवलर, अनुदान 135000 प्रदान की। मंत्री ने 10 विद्यार्थियों को टैबलट वितरित किये। उद्यान विभाग के सौजन्य से 9 किसानों कों एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत संकर शाक भाजी बीज उपलब्ध कराये। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य)के 5 बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किये। मुख्यमंत्री आवास योजना के 2 लाभार्थियों को चाबी वितरण की। एन0आर0एल0एम0 में 126 समूहों को प्रति समूह 30 हजार कुल 37.80 लाख रिवाल्विंग फंड वितरित किया। युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत पांच लाभर्थियों को चेक वितरित किये।

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के 5 समाज कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना के 3 व वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किये। समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी। सांसद मुकेश राजपूत ने बाढ़ में विस्थापित हुए लोगों को जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देशित दिया। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया कि बाढ़ से कायमगंज के गांवों की बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। मंत्री ने निर्देशित किया कि जनपद के स्थापना दिवस को श्री राम नगरिया मेले में जिला महोत्सव दिवस के रूप मनाया जाये।

सांसद मुकेश राजपूत ने साहबगंज विजलीघर के जेई को हटाने की मांग की। एनएचएआई की बेवर रोड पर गड्डों व नाले को रोड से ऊंचा होने की शिकायत की। मंत्री द्वारा पीडब्लूडी व जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर टेक्निकल बिंदुओं पर जाँच कराने के निर्देश दिये। हर घर जल परियोजना की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई हुए सुधार न होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण की सीएम डेसबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताई। सांसद श्री राजपूत ने पटेल पार्क में स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति का सौंदर्यीकरण कराये जाने व रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने बताया गया कि रानी अवंतीबाई लोधी की मूर्ति स्थापना के लिए जगह निर्धारित हो गई है।

विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि कही कही यूरिया महंगी बिकने की शिकायतें मिल रही है। सांसद द्वारा मक्का क्रय केंद्रों पर किसानों की मक्का न खरीदें जाने की शिकायत की। मंत्री द्वारा डीएम को निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्रों पर हुई खरीद की टीम बनाकर जांच कराई जाए, खरीद केवल किसानों से हो। मंत्री ने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का समय समय पर पर्यवेक्षण होता रहे, लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तिओं को ही मिले। अवसर पर विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह विधायक कायमगंज, भाजपा जिलाअध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!