फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर में आज ला’ शेफ मल्टी-क्यूज़ीन रेस्टोरेंट ने अपने नए आउटलेट ‘ ग्रैंड सेवोर by lachef का भव्य उद्घाटन किया। इस नए आउटलेट की खास बात यह है कि यहां रेस्टोरेंट के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बैंक्वेट हॉल भी लोगों को मिलेगा। जो शादी, पार्टी और कॉर्पोरेट ईवेंट्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा। ठंडी सड़क आईटीआई के गेट के सामने स्थित शानदार आउटलेट का उद्घाटन सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र सिंह, सर्राफ संजय वर्मा, पूर्व सभासद श्रीमती मधु वर्मा, सूरज वर्मा, श्रीमती नेहा वर्मा, गौरव वर्मा, अमित सिंह एडवोकेट, आशीष रस्तोगी, मोहम्मद जीशान, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. रचित बाजपेयी, प्रगति बाजपेयी, रईश भूरी, चिराग़ साध, प्रबंधक अभिषेक कुमार आदि व्यापारी और कई मेहमान उपस्थित रहे।
ला’शेफ मल्टी-क्यूज़ीन रेस्टोरेंट ने शहरवासियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला भोजन और शानदार आयोजन स्थल उपलब्ध कराने की पहल की है। ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर एवं सेकंड फ्लोर पर 50- 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। ला’शेफ मल्टी-क्यूज़ीन रेस्टोरेंट के सीईओ गोविंद सिंह रावत ने बताया कि यह नया रेस्टोरेंट उत्तर प्रदेश में ला’ शेफ की बढ़ती लोकप्रियता और सफल फ्रेंचाइज़ मॉडल का विस्तार है।
सीईओ ने बताया कि फर्रुखाबाद का नया आउटलेट न केवल उत्कृष्ट भोजन का अनुभव देगा बल्कि ’ बैंक्वेट हॉल शहर में बड़े आयोजनों के लिए एक प्रीमियम विकल्प साबित होगा। उद्घाटन समारोह में गणमान्य लोगों ने ला’ शेफ टीम ने आशा व्यक्त की कि यह नया रेस्टोरेंट फर्रुखाबाद के खानपान में एक नया और यादगार अध्याय जोड़ेगा। मालूम हो की सोनम ज्वेलर्स के मालिक संजय वर्मा ने यह अपना नया प्रतिष्ठान खोला है। रेस्टोरेंट के प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि आवश्यक जानकारी के लिए फोन नंबर 7753 86 3788 पर संपर्क किया जा सकता है।

