ब्राह्मणों ने पुलिस पर उतारा गुस्सा: बदसलूकी व पक्षपात का आरोप

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद के करीबी भू माफिया सतीश राजपूत की दबंगई से परेशान राष्ट्रवादी ब्रह्म मंच के कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने विवादित स्थल के निकट धरना दिया। इसी दौरान खाकी की बदसलूकी से गुस्साए ब्राह्मणों ने पुलिस को खरी खोटी सुनाकर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम ढिलावल निवासी राष्ट्रवादी ब्रह्म मंच के जिलाध्यक्ष अमन दुबे का ग्राम नगला नगला खैरबंद निवासी सतीश राजपूत भू माफिया के साथ बीते वर्षों से कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा है। एसडीएम सदर के द्वारा विवादित स्थल पर निर्माण कार्य रोकने के आदेश के बावजूद भी सतीश राजपूत द्वारा कई बार निर्माण शुरू कराया गया।

पीड़ित अमन दुबे के नेतृत्व में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, मंच के संरक्षक अशोक मिश्रा, छात्र नेता पंकज अवस्थी एवं श्रीमती गायत्री देवी दुबे ममता देवी रेखा देवी पुष्पा देवी मीरा सिंह आदि ने बाग के सामने एवं ढिलावल नाला बघार मार्ग से करीब 100 फुट दूरी धरना दिया। करीब 2 बजे मेडिकल चौकी के उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह चंदेल सिपाही विपिन गौतम के साथ वहां पहुंचे। सिपाही गौतम ने विमलेश मिश्रा से कहा कि यहां क्यों खड़े हो यहां से जाओ। सहयोग करने के बजाय पुलिस का कड़ा रूख देखकर विमलेश मिश्रा आदि कार्यकर्ता भड़क गए। जिन्होंने भू माफिया सतीश राजपूत की मदद करने का आरोप लगाते हुए सिपाही गौतम को खरी खोटी सुनाई। जब सिपाही गौतम ने सफाई दी तो सिपाही से कहा गया कि जब दरोगा जी कुछ नहीं कह रहे हैं तो तुम क्यों हम लोगों के साथ बदसलूकी कर रहे हो।

क्या हम लोग अपनी जगह पर शांतिपूर्वक बैठकर होने वाले अवैध निर्माण कार्य की निगरानी भी नहीं कर सकते। पुलिस की सांठ गांठ से गुस्साए अमन दुबे ने ऐलान किया कि यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो इसी जगह पर जान दे दूंगा। प्रशासन पर सतीश राजपूत का सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि सतीश राजपूत अवैध रूप से सांसद लिखे वाहन को एमपी की तरह प्रयोग कर रहा है। वह सांसद लिखी कार को खुलेआम लेकर घूम रहा है लेकिन उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्या उसे वाहन पर सांसद लिखने का अधिकार है। सतीश राजपूत अब तक आठ बार निर्माण का शुरू कर चुका है। अमन दुबे ने बताया की सतीश ने आज सुबह 6 बजे ही निर्माण कर शुरू कराया जिसकी सूचना 112 मेडिकल पुलिस चौकी एवं एसडीएम को दी है।

अमन ने आरोप लगाया की सतीश राजपूत ग्राम ढिलावल निवासी मौजी राम बाथम की भी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैंने सतीश राजपूत के अवैध निर्माण कार्य की शिकायत नगर मजिस्टेट से की है सिटी मजिस्टेट ने जेई को जांच दी है। उन्होंने बताया कि सतीश राजपूत ने जब अवैध निर्माण शुरू किया था तब मैंने 20 जनवरी 2024 को एसडीएम से शिकायत कर निर्माण कार्य रुकवाया था। मेडबंदी के लिए आवेदन किया था जिस पर तत्कालीन कानून गो अजीत द्विवेदी ने सतीश राजपूत से प्रभावित होकर 24 फरवरी द्वारा 24 को गलत रिपोर्ट लगा दी थी। मंच के पदाधिकारियों ने तय किया है कि वह सतीश राजपूत की दबंगई एवं अवैध रूप से सांसद लिखा वाहन प्रयोग किए जाने की जानकारी सांसद मुकेश राजपूत को देकर न्याय दिलाने की फरियाद करेंगे।

error: Content is protected !!