फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) इटावा बरेली हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 28 वर्षीय संजय उर्फ मिजाजी की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। थाना नवाबगंज के ग्राम ऊंची गधेड़ी निवासी स्वर्गीय खुशीराम का पुत्र संजय बीते दिन जनपद मैनपुरी के ग्राम सुमेरपुर बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने गया था। वह आज बाइक से घर जा रहा था जब वह कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र की नंदगांव पुलिया के पास से गुजर रहा था उसी दौरान संजय सड़क के गड्ढे को बचाने के प्रयास में सामने तेजी से आ रही वेगन आर की टक्कर से सड़क पर जाकर गिरा। तभी सामने तेजी से आए ट्रक चालक ने संजय को कुचल दिया। सीएचसी मोहम्मदाबाद ले जाने पर संजय को डॉक्टर प्रशांत सेंगर ने मृत घोषित कर दिया।
संजय गोलगप्पे की ठेली लगाकर गुजारा करता था वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था तीन बेटी व एक पुत्र को छोड़ गया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया पुलिस ने ट्रक व वेगन आर को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी जसवीर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

