फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अमृतपुर थाना क्षेत्र के चपरा वाली पुलिया के पास युवक का सब मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह पुलिया के नीचे सड़क के किनारे एक युवक का शव देखकर ग्रामीणों की भीड इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान के लिए लोगों से कहा परंतु कोई उसे नहीं पहचान सका। जामा तलाशी में युवक के पास कागजात मिले जिसकी जिससे उसकी पहचान प्रमोद पुत्र हरिराम निवासी कठा काकड़ थाना मिर्जापुर, जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई। युवा के घर वालों को सूचना दी गई। 
युवक की क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल पुलिया के निकट पड़ी थी। अनुमान लगाया गया कि युवक रात में किसी वाहन से टकराने के बाद घायल पड़ा रहा। उपचार के अभाव एवं सर्दी में सड़क के किनारे पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी मोनू शाक्या ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रमोद की मौत के गम में उसकी पत्नी सुच्चो देवी आदि महिलाएं बिलखती रही। प्रमोद अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है।

