फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने पूर्व सभासद आमिर खलीफा के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आमिर खलीफा की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
नगर के मोहल्ला दरीबा पश्चिम निवासी सौरभ उर्फ दीपू दुबे पुत्र कैलाश चंद ने पूर्व सभासद आमिर खलीफा उनके भाई दिलशाद व दिलशेद तथा बेटे के विरुद्ध मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में सौरभ ने कहा है कि 21 नवम्बर को मैं अपने घर से नखास चौकी तरफ जा रहा था । जैसे ही मै गोली की दुकान के पास पहुंचा तो आमिर खलीफा, दिलशाद, दिलशेर पुत्रगण कमर और आमिर के पुत्र इन सब ने मिलके मेरे साथ मार पीट की।
जान से मारने धमकी देते हुये वहां से भाग गये। उक्त घटना वहां लगे कैमरे में कैद है। डर की वजह से मै थाने नही आ पाया। मोहल्ला घोड़ा नखास निवासी पूर्व सभासद आमिर खलीफा ने बताया कि मेरा 13 वर्षीय पुत्र फाजिल दोस्त कैव के साथ मोहल्ला दरीबा के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। तभी वहां सौरभ शराब के नशे में पहुंचा उसने नाम पूछ कर कैब के थप्पड़ मार कर जातीय गंदी गाली देते हुए कहा कि तुम्हारा यहां क्या काम। सौरभ ने यही हरकत मेरे बेटे के साथ-साथ की। बेटे की सूचना पर मैं तुरंत ही वहां पहुंचा और सौरभ से कहा कि तुम जात सूचक गाली देकर बच्चों को क्यों अपमानित कर रहे हो तभी सौरभ मुझे गंदी गालियां देने लगा। इसी बात का विरोध करने पर मेरी उसके साथ हाथापाई हुई।
जब मैं घर जा रहा था तभी नखास चौकी के सामने सौरभ डंडा लेकर पहुंचा और मारने के लिए हमलावर हो गया। तभी मेरी सौरभ के साथ मारपीट हुई लोगों ने बीच बचाव किया, यह घटना सीसीटीवी में कैद है। आमिर खलीफा ने बताया कि मैंने उसी दिन रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब मैं पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करूंगा।

