फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) इकलौते छात्र बेटे विवान सिंह उर्फ लला ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी जिससे परिवार में कोहराम मच गया। विवान शहर कोतवाली के मोहल्ला नाला सिम्तसुमाल निवासी सौदान सिंह का 14 वर्षीय पुत्र था। विवान नगर के गुरुकुल इंटर कॉलेज कक्षा 10 में पढ़ता था विमान ने आज दो मंजिले कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से लटक कर जान दे दी।
करीब 2.15 बजे दोस्त विवान के घर गया उसने परिजनों को बताया कि मैंने विवान के मोबाइल में रुपये डाल दिए हैं यह बात उसे बतानी है लेकिन उसका फोन नहीं उठा रहा है। परिजनों ने दोस्त को दो मंजिलें विवान के कमरे में भेज दिया दरवाजा बंद होने के कारण दोस्त ने खिड़की से झांक कर देखा तो विवान फांसी पर लटक रहा था। दोस्त के द्वारा यह जानकारी दिए जाने पर परिवार में अफरा तफरी मच गई किसी तरह दरवाजे को खोलकर विवान को नीचे उतारा गया।
परिजन विवान को डॉ हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल ले गए डॉक्टर द्विवेदी ने चेकअप करने के बाद विवान को मृत घोषित कर बताया कि इसकी कई घंटे पहले मौत हो चुकी है। विवान से छोटी उसकी बहन काजोल एवं काकोल है सौदान सिंह की आईटीआई चौराहे पर स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी विवान के शव का देर शाम पांचाल घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया।
बताया गया कि विवान ने किसी जिद के कारण अपनी जान गवा दी। वह पहले बिना बताए घर से भी गायब हो गया था। विवान की मौत पर उसकी मां आदि महिलाएं बुरी तरह बिलखती रहे।