फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद रेलवे विभाग की मनमानी एवं अडियल रवैये के कारण यात्रियों की रोजाना ट्रेन छूट जाती है। रेलवे के द्वारा यात्रियों की परेशानी दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। फर्रुखाबाद से टूंडला की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रेलवे प्लेटफार्म से काफी दूर खड़ी की जाती है। जिसके कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, रोजाना की तरह बुधवार को भी करीब दो दर्जन यात्रियों की ट्रेन छूट गई। यात्रियों एवं उनके परिवार वालों ने काफी दूरी पर ट्रेन खड़ी करने पर हैरानी जताई। टूंडला से पैसेंजर ट्रेन फर्रुखाबाद दोपहर 11.30 बजे आती है और यही ट्रेन 3.45 बजे टूंडला जाती है।
ट्रेन को दक्षिण की और आखिरी प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ा किया जाता है। टिकट घर से प्लेटफार्म नंबर 5 ओवर ब्रिज के निकट पहुंचते पहुंचते ही अधिकांश यात्रियों की सांस फूल जाती हैं। जिसके यात्री के पास काफी बजनी सामान होता है उसकी परेशानी तो वही समझ सकता है। प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंचते पहुंचते यात्रियों को जब पता चलता है कि ट्रेन काफी दूरी पर खड़ी है तो समान लदे हुए यात्री और परेशान हो जाते हैं। उनके साथ महिलाएं व बच्चे दुखी होते हैं। आए दिन दर्जनों यात्रियों के सामने ही ट्रेन चली जाती है और वह थोड़ी दूर दौड़ने के बाद बेबस होकर निढाल हो जाते हैं। ट्रेन को पकड़ नही पाते। यह दृश्य एफबीडी न्यूज़ के रिपोर्टर ने खुद देखा तमाम व्यक्तियों की ट्रेन छूट गई।
टूंडला निवासी शेखर सुमन अपनी पत्नी बच्चों और पूरे परिवार साथ ट्रेन पकड़ने आए थे काफी दूर खडी ट्रेन को देखकर उनके परिजनों ने दौड़ लगाई लेकिन फिर भी ट्रेन नहीं पकड़ पाये। उन्होंने मांग की है कि ट्रेन को पूर्व की तरह ओवर ब्रिज के निकट प्लेटफार्म पर खड़ा किया जाना चाहिए। जिससे यात्री आराम से ट्रेन पर सवार हो सके। उनकी पत्नी माधुरी और अन्य परिजनों ने भी रेलवे के इस मामले पर सवाल उठाए। फिरोजाबाद निवासी मोहम्मद आकिब भी अपनी पत्नी बच्चन परिवार के साथ फिरोजाबाद जाने के लिए आए थे वह भी ट्रेन पकड़ नहीं पाए। उनकी टिकट भी वापस नहीं हो पाई उन्होंने बताया कि ट्रेन इतनी दूरी पर खड़ी की गई जिसे पकड़ने में ही पसीना आ जाता है।
इस मामले में रेलवे का अपना तर्क है अभी कुछ दिनों से यह ट्रेन आगे खड़ी की जाती है। स्टेशन मास्टर राजेश कुमार का कहना है रेलवे सिस्टम में स्टार्टर आगे लगा है इसीलिए ट्रेन आगे खडी की जाती है। स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि किसी यात्री की ट्रेन नहीं झूठी और न ही कोई यात्री टिकट वापस करने गया। उन्होंने कहा कि ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर तीन या चार खड़ी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। परेशान यात्रियों ने सांसद रेल मंत्री से इस समस्या को दूर किए जाने की फरियाद की है।






