सेल्समैन की बाइक लूटी: दबंग की गुंडई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद बाईपास पर सेल्समैन की बाइक लूटी गई। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम को निवासी मदनलाल पुत्र किशन लाल ने लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मदनलाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं जसमई दरवाजा पर देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। कि मैं कल समय रात करीब 10.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल हीरो होण्डा CD DOWN नं0 UP74D2601 से घर जा रहा था।

जब मैं फर्रुखाबाद बाईपास पर आल इज वेल ढाबे के करीब 100 मीटर आगे पहुँचा तो सड़क के किनारे दो अज्ञात व्यक्ति देखें। जिनके मुँह पर मफलर बंधा था डण्डा लेकर खड़े थे, एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल, जिसका नम्बर मुझे याद नहीं है। पर एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था उसके मुँह पर भी मफलर बंधा था। उक्त तीनों लोगों ने मुझको रोका और मेरी मोटरसाइकिल लूट कर भाग गये। मैंने 112 नम्बर पर फोन किया पुलिस मौके पर आयी थी।

दबंग पर केस दर्ज

थाना मऊ दरवाजा के ग्राम ढिलावल में घर में घुसने का विरोध करने पर नशेड़ी ने गृह स्वामी को घायल कर दिया। गांव के राम बहादुर की पत्नी अंजू देवी ने हमलावर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंजू ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि गांव निवासी सतेन्द पुत्र ओमप्रकाश दबंग किस्म का है। वह मेरे घर पर जबरिया आता है मेरे घर में सयानी लड़कियां है। मैं उसे कई बार अपने घर आने से मना किया लेकिन नहीं मान रहा है। वह 21/10/025 को समय लगभग 7 बजे शाम शराब पीकर मेरे घर में घुसने लगा। जिसका मेरे पति रामबहादुर ने विरोध किया तो सतेन्द्र मेरे पति को गाली देने लगा। जब पति ने गाली देने से मना किया तो डंडे से पति को पीटा और धक्का मारकर गिरा दिया जिससे मेरे पति को चोटें आई।

error: Content is protected !!