फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के मोहल्ला छावनी निवासी सादाब ने हिंदू बनकर युवती को फंसा कर उसके साथ संबंध बनाए। शादी की नौबत आने पर उसने युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डालकर प्रताड़ित किया है।

पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के बाप को हिरासत में ले लिया। जिसकी पैरवी में परिजनों ने कोतवाली मैं हंगामा मचाया। जानकारी मिलने पर हिंदूवादी नेता भी कोतवाली पहुंच गए। कानपुर के माधव नगर निवासी पीड़ित युवती आज शाम बड़ी बहन एवं दोस्त का कशिश सिंह के साथ कोतवाली पहुंची। उसने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। 
पुलिस मोहल्ला छावनी निवासी शादाब के वद्ध पिता फरमूद को पकड़ कर कोतवाली ले गई। फरमूद की पैरवी में उसके परिजन कोतवाली जाकर हंगामा मचाने लगे। सूचना मिलने पर राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष साहिल मिश्रा, महामंत्री ईशू दिवाकर, उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा, सत्यम गुप्ता सहित दो दर्जन हिंदूवादी नेता पीड़ित युवती की मदद में कोतवाली पहुंचे। फरमूद ने पुलिस को बताया की बेटा शादाब दरदोजी का काम करता है 26 नवंबर को युवती शादाब को लेकर गई थी तब से शादाब घर नहीं लौटा है वह कब घर आता है और कब जाता है मुझे कोई मतलब नहीं है।
युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि मेरी एक लड़के से फेसबुक से दोस्ती हुई, जिसका नाम रितिक सिंह था। 
वह मेरे साथ दोस्ती करके रिलेशनशिप में आया इसके बाद प्यार और शादी का झांसा देकर होटल में मिलाने ले जाता था। मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए शादी का झांसा देकर बहुत बार फिजिकल हुआ। मुझे इतने सालों से यूज किया और अब हमने जब उससे शादी के लिए बोला तो मुझे वह 26 नवंबर 2025 को अपने घर लेकर आया। और बोला कि मैं मुस्लिम हूं मुझसे शादी करने के लिए तुम्हें मुस्लिम बनना पड़ेगा। इस्लाम कबूल करो धर्म परिवर्तन करो, गाय का मांस खाओ तब शादी करेंगे। 
जब मैं नहीं मानी तो सबने मिलकर मुझे मारा और धमकाया उसके भाई जीजा बहन पूरी फैमिली मिलकर मेरे घर चले गए। मुझे अपने घर में रखकर वहां मेरी मां को डरा धमका के सादे कागज पर अंगूठा लगवा कर आए। धमकी देने लगे कि अगर पुलिस के पास गई तो जान से मार देंगे। पीड़ित युवती ने पुलिस से फरियाद की की शादाब खान और उसके पूरे परिवार वालों को कठोर दंड देने की कृपा करें।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)






