फर्रुखाबाद की संक्षिप्त खबरें

ठगी के रुपए वापस

कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला नुनहाई निवासी जितेंद्र वाजपेई की पुत्री श्रुति ने खाते से साइबर ठगों द्वारा 40551 रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा फ्राड करने वाले खातों को फ्रीज कराकर न्यायालय के आदेश के पर शत प्रतिशत 46551 रूपये पीड़िता के खाते में वापस कराये गये।

नगर कमालगंज में फ्लैग मार्च

पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के निर्देशन में थाना कमालगंज पुलिस द्वारा पुलिस बल एवं रिक्रूट आरक्षियों के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, law and-order की स्थिति बनाए रखने तथा क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य से विभिन्न संवेदनशील मार्गों और प्रमुख बाजारों में सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। पुलिस कर्मियों ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की तथा किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक अभय वर्मा व थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा पुलिस बल एवं रिक्रूट आरक्षियों के साथ थाना कादरीगेट क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

बिजली बिल राहत योजना

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन अभियान

आज नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए प्रारम्भ किए गए #MissionShakti5 के दृष्टिगत पुलिस द्वारा कोतवाली कायमगंज, कोतवाली मोहम्मदाबाद, थाना कमालगंज, थाना शमशाबाद एवं महिला थाना क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098/181/112/1090/1076 व महिला सम्बन्धी अपराधों, महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरुक किया गया। #MissionShaktiUPP #MissionShakti5


2 दिन रेलवे समपार आवगमन बाधित रहेगा

पूर्वोत्तर रेलवे ने अवगत कराया है कि शमशाबाद कायमगंज स्टेशन के मध्य स्थित समपार सं०-181 वी मध्य किलोमीटर 167/4-5 में दिनांक 06.12.2025 से दिनांक 07.12.2025 तक समय प्रातः 7 बजे से 16 बजे एक Packing Machine द्वारा पैकिंग कार्य कराया जाएगा। जिसके कारण रोड़ से आवागमन बाधित रहेगा, तथा समपार से कोई भी वाहन नहीं गुजर सकेगा। अतः ट्रैफिक को डाइवर्ट करना पड़ेगा सभी वाहन समपार सं0-182 बी से गुजर सकेगें जिसकी दूरी समपार से लगभग 2 किलोमीटर है।

लाइन से नए पीआरबी वाहन रवाना

आज 5 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से डायल 112 के नये 7 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी वाहनों को गुब्बारों से सजाया गया, पुजारी ने वाहन की पूजा की। पुलिस अधीक्षक ने वाहनों को रवाना करने से पूर्व गोला तोड़ने की रसमदा की। जनपद फतेहगढ को कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु 7 नई पीआरवी मिली है। जो अत्याधुनिक संचार एवं सुरक्षा उपकरणों से लैस है। जिनसे थानों व संवेदनशील बीट्स पर तैनाती से गश्त एवं निगरानी और अधिक प्रभावी होगी

फिटनेस के लिए पुलिस की दौड़

पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने आज पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों की परेड कराई गई। शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए पुलिस कर्मियों की लगवाई गई दौड़। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षियों की पीटी,परेड का निरीक्षण कर अनुशासन एवं नियमों हेतु ब्रीफ किया। पुलिस अधीक्षक ने किसी भी आकस्मिक परिस्थिति, दंगा और बलवा आदि से निपटने व नियंत्रण हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड़ पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया। इस अभ्यास का उद्देश्य बलवा होने परिस्थितियों में त्वरित, संयमित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया की क्षमता को सुदृढ़ करना रहा।

एएसपी का भ्रमण

आज अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी कायमगंज के साथ जुमें की नमाज के दृष्टिगत कायमगंज क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

error: Content is protected !!