सभासद व परिजन फंसे: फर्जीवाडे केस में

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) जमीन के फर्जीवाडे के केस में अधिवक्ता की पत्नी सभासद व परिजन फंसे गए हैं। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला हाता करम खां नवाब न्यामत खां निवासी अजय कुमार सक्सेना पुत्र स्वर्गीय सालिगराम सक्सेना पौत्र स्वर्गीय रघुवीर सहाय ने फर्जीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। अजय कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरी दादी श्रीमती फूलमती देवी पत्नी रघुवीर सहाय पुत्री चक्रपान से शहर हाता करम खां (नवाब न्यामत खां) में 323.36 वर्गमीटर जमीन विरासतन मिली है। मेरी ये जमीन मेरी दादी श्रीमती फूलमती देवी द्वारा रामभरोसे लाल पुत्र मोहन लाल लोधे राजपूत निवासी मोहल्ला नबाव न्यामत खां हाता करम खां से खरीदी थी जिसके साक्ष्य मेरे पास है।

मैं वर्ष 1970 के लगभग अपने सपरिवार सहित लखनऊ रहने लगा। समय-समय पर मेरे पिता व घर वाले फर्रुखाबाद आकर घूमकर आते जाते रहे व देख करते रहे थे तब तक कोई बात नहीं थी। वर्ष 2025 के माह अगस्त में फर्रुखाबाद आया तो पता चला कि 30.08.2013 को ग्रीश चन्द्र पुत्र मूलचन्द्र निवासी मोहल्ला अमीन खां ने मेरी पैतृक जमीन सुबोध यादव पुत्र स्व सोवरन सिंह यादव निवासी हाता मिन्टू खां जिनकी मृत्यु हो चुकी है व विश्राम सिंह यादव पुत्र जाहर सिंह निवासी खारबन्दी कुइयांबूट को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 30.08.2013 को विक्रय कर दिया है क्रय कर्ता द्वारा मेरी उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया है।

मैंने जब इनसे अपनी जमीन से कब्जा हटाने को कहा तो स्व सुबोध यादव की पत्नी नाम अज्ञात व स्व सुबोध यादव का भाई नाम अज्ञात व स्व श्री सुबोध यादव का पुत्र राहुल यादव व इनके गवाह श्रीनिवासी पुत्र मूलचन्द्र निवासी मोहल्ला अमीन खां, अनिल यादव पुत्र सोवरन सिंह यादव निवासी मोहल्ला हाता मिंडू खां मुझ पर दवाब बना रहे है कि कोई पुलिस कार्यवाही की तो तुम्हे जान से मार देंगे। मुझे भविष्य में देखने की बात कहकर गाली-गलौज कर बोले कि इस जमीन की तरफ कभी दोबारा नहीं आना। मालूम हो की स्वर्गीय सुबोध यादव एडवोकेट की पत्नी श्रीमती नेहा यादव वार्ड नंबर 22 गोविंद नगर की सभासद है। कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।

error: Content is protected !!