फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शासन के आदेश पर आज ही चीनी मिल के जीएम तबादले पर गए और नए महाप्रबंधक ने चार्ज भी ले लिया। दि किसान चीनी मिल, कायमगंज के महाप्रबंधक शादाब असलम का अचानक तबादला कर दिया गया है। बताया गया कि प्रमुख सचिव ने महाप्रबंधक शादाब असलम को लखनऊ बुलाकर बैठक की। बैठक में श्री आलम के कार्यों की सराहना की गई। इसके बाद उनकी लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर स्थित चीनी मिल के जीएम पद पर नियुक्ति की गई।
बताया जा रहा है कि संपूर्णानगर की चीनी मिल आकार में बड़ी होने के साथ-साथ लंबे समय से सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही थी। मिल की कार्यप्रणाली में सुधार और बेहतर संचालन के उद्देश्य से शादाब असलम को वहां स्थानांतरित किया गया है। तबादले के तुरंत बाद गम श्री आलम आज सुबह कायमगंज चीनी मिल पहुंचे और संपूर्णानगर पहुंचकर दोपहर बाद कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
कायमगंज चीनी मिल में नए जीएम के रूप में रमेश कुमार यादव की नियुक्ति की गई है। उन्होंने भी आज दोपहर बाद पदभार संभालते हुए कार्य शुरू कर दिया। बताया जाता है की चीनी मिलों के महाप्रबंधक विभागीय वाहन से रवाना हुए जिन्होंने रास्ते में गाड़ियां बदल ली। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ विकास शर्मा ने शादाब असलम के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में मिल को नई दिशा मिली। उन्होंने शादाब असलम को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।








