फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नगेंद्र पाल जाटव पर टिकट देने के नाम पर लाखों रुपए ठगने व तगादा करने पर धमकाने का आरोप लगाया गया है। थाना जहानगंज के ग्राम सरवर आलमपुर निवासी अभिषेक शाक्य ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम कुइयांवूट की नई कॉलोनी निवासी बसपा जिलाध्यक्ष के विरुद्ध ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है।
अभिषेक ने थाना पुलिस को अवगत कराया है कि मैं बसपा का कार्यकर्ता हूं जिसके कारण जिलाध्यक्ष नगेंद्र पाल से जान पहचान है। 2021 में जिला पंचायत चुनाव के समय जिलाध्यक्ष मेरे घर पर आए और मुझसे कहा कि बसपा से जिला पंचायत सदस्य कमालगंज प्रथम की सीट पर चुनाव लड़ लो मैं टिकट दिलवा दूंगा। तुम चुनाव जीत जाओगे क्योंकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमालगंज प्रथम से शाक्य समाज का व्यक्ति हैं यह क्षेत्र शाक्य बाहुल्य है।
अभिषेक ने बताया कि मैंने जिलाध्यक्ष की बात पर भरोसा कर टिकट के लिए संपर्क किया तो उन्होंने टिकट के लिए ढाई लाख रुपयों की मांग की। मैंने 5 जनवरी 22 को सेक्टर प्रभारी शब्बीर मंसूरी व के सेक्टर प्रभारी बौद्ध प्रिय की मौजूदगी में शब्बीर मंसूरी के विद्यालय में 50 हजार रुपए जिलाध्यक्ष को दिए। 15 फरवरी को गैलेक्सी गेस्ट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष सदर अश्वनी गौतम व सेक्टर प्रभारी शब्बीर मंसूरी की मौजूदगी में 25 हजार रुपए जिलाध्यक्ष को दिए।
एक माह बाद नागेंद्र पाल के घर के बाहर स्टेशन पर सेक्टर प्रभारी शब्बीर मंसूरी व विधानसभा अध्यक्ष अश्वनी गौतम की मौजूदगी में 25 हजार रुपए जिलाध्यक्ष को दिए। परंतु टिकट वितरण के समय कमालगंज प्रथम की सीट बहुजन समाज पार्टी से किसी और को टिकट दी गई। जब मैंने टिकट न देने की शिकायत जिलाध्यक्ष से की तो उन्होंने बताया कि तुमने पूरे रुपए नहीं दिए थे इसी वजह से मैंने टिकट और किसी को दे दी है।
अभिषेक ने बताया कि मैंने जिलाध्यक्ष से कई बार रुपयों का तगादा किया तो वह टालमटोल करते रहे। 10 सितंबर को जिलाध्यक्ष के घर पर
रुपए मांगने गया तो जिलाध्यक्ष ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिलाध्यक्ष ने धमकाया कि अब दोबारा घर आया तो जान से मार देंगे। पीड़ित अभिषेक ने थानाध्यक्ष से रिपोर्ट दर्ज कर ठगे गए रुपए वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
बसपा में टिकट वितरण के दौरान रुपए लिए जाने की शिकायतें आम हो गई है। पार्टी छोड़ने वाले लोगों ने टिकट बेचने क्या आरोप लगाए हैं।जिलाध्यक्ष ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मेरे ऊपर फर्जी आरोप लगाया गया है।