कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवक सुदेश राजपूत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिलने पर परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। सुदेश की मौत पर परिवार में हाहाकार मच गया। सुदेश थाना कमालगंज के ग्राम कल्लू नगला बहोरनपुर टप्पा हवेली निवासी रामौतार का 20 वर्षीय पुत्र था। वह गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था 3 दिन पूर्व ही घर आया था।
सुदेश आज अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा कर सुबह 6 बजे घर से चला गया। करीब 8 बजे राहगीरों ने गांव के बाहर जगदीश के बेरी के बाग में सुदेश को अंगौछे से लटकता देखा। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे सुदेश को फांसी से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुदेश चार भाइयों में सबसे बड़ा था परिजनों ने आरोप लगाया किस सुदेश की हत्या करने के बाद उसके शव को फांसी पर लटकाया गया है।
उसके चेहरे पर चोट का निशान देखा गया सुदेश का शव जिस अंगौछे से लटका था वह स्वदेश का नहीं है। दरोगा प्रवीण कुमार ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।