फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज शिव ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में विद्यालय के फाउंडर प्रबंधक, समाजसेवी, व कुशल चिकित्सक डॉ वी डी शर्मा के नाम पर निर्मित डॉ वी डी शर्मा सभागार का उद्घाटन जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेद्वी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने महानशिक्षविद डॉ वी डी शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बारे में विस्तृत चर्चा की। चीनी मिल के प्रबंधक शहदाब असलम ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए डॉ वी डी शर्मा की कार्यशैली के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। 
विद्यालय के प्रबंधक डॉ विकास शर्मा ने डीएम का आभार व्यक्त करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में होरी लाल मिश्र, कवि पवन बाथम, रामबाबू मिश्र, घनश्याम मिश्रा, मुकेश दीक्षित, योगेश तिवारी, राम अवतार दीक्षित, प्रदीप सक्सेना, देवेन्द्र दुबे,मनोज कौशल, प्राचार्य अमरनाथ शुक्ला सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अवनीश चतुर्वेदी ने किया।








