वोटरों के फॉर्म भराये जाएंगे: जिनका नाम नहीं है सूची में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चुनाव आयोग की ओर से जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं है, उनके नाम शामिल कराने के लिए कल फॉर्म भरवाए जाएंगे।फर्रूखाबाद,विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में आज 9 दिसम्बर को सायं 5 बजे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। डीएम आशुतोष द्विवेदी ने बैठक में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि कल दिनांक 10 दिसंबर को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ए0 की बैठक आहूत की जायेगी।

इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ए0 की मीटिंग में बूथ स्तर पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सेकेट्री, सुपरवाइजर तथा नगरीय क्षेत्र में सभासद आदि उपस्थित रहेगें। बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ए0 की मीटिंग की उपस्थिति एवं मिनट फोटोग्राफ के साथ एकत्रित किए जायेगें। फोटोग्राफ ई0आर0ओ0 के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी की बेवसाइट पर अपलोड करने हेतु उपलब्ध कराया जायेगा। डीएम ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वह अपने-अपने दल के समस्त बी0एल0ए0 को उक्त बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

साथ ही बी0एल0ए0 अपने बी0एल0ओ0 से अनट्रेसेवल मतदाताओं की सूची प्राप्त कर उनका सत्यापन कराने का कष्ट करें। यदि किसी सही मतदाता का नाम अनट्रेसेवल की सूची में आ गया है तो उसे बी0एल0ओ0 के माध्यम से तत्काल ठीक कराने हेतु उपलब्ध कराये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त बैठक के दौरान यदि कोई व्यक्ति ऐसा पाया जाता है जिसका नाम वर्तमान निर्वाचक नामावली में नहीं हैं तो उससे फार्म-6 भरवा लिया जाये।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी से मुकेश् गुप्ता, समाजवादी पार्टी से सुभाष् चन्द्र शाक्य, सी0पी0आई0(एम) से सुनील कटियार, बहुजन समाज पार्टी से आर0डी0 बोद्ध एवं आम आदमी पार्टी से श्री अंकुश सिंह तथा कांग्रेस पार्टी से श्री वरूण त्रिपाठी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!