युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी: मार डालने का आरोप, पति हिरासत में

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दूसरा विवाह करने वाली युवती सीलम ने फांसी लगाकर जान दे दी। सीलम थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढ़ी मुशर्रफ खां भीकमपुरा निवासी दिनेश चंद्र प्रजापति की 30 वर्षीय पत्नी थी। थाना कमालगंज के ग्राम कुंवरापुर निवासी रामकुमार की पुत्री। सीलम का एक वर्ष पूर्व दिनेश से विवाह हुआ था। दिनेश के पहली पत्नी की 10 वर्षीय पुत्री तान्या है।

सीलम बीती रात किसी समय कमरे के पंखे से साड़ी का फंदा डालकर लटक गई। दिनेश ने बताया कि मैं पत्नी व पुत्री के साथ बीती रात छत पर 10 बजे सो गया था। सुबह 5 बजे पत्नी को न देख कर नीचे गया कमरे में पत्नी को फांसी पर लटका देखकर उसे तुरंत ही फांसी से नीचे उतारा
तब तक वह मर चुकी थी। सूचना मिलने पर सीलम के चाचा रविराम श्याम पाल आदि परिजन मौके पर पहुंचे सीलम के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं।

परिजनों ने सीलम को मारकर लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए छोटी से स्टील की डेग के ऊपर खड़े होकर फांसी लगाने पर सवाल उठाया।
परिजनों ने पंचनामा भरने का यह कहकर विरोध किया कि जब तक सीलम के मां-बाप नहीं आ जाएंगे तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। सीओ प्रदीप कुमार के द्वारा समझाने पर परिजन पंचनामा भरवाने को तैयार हो गए।

बीबीगंज चौकी इंचार्ज मुनीर खान ने पंचनामा भरा फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया दिनेश मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!