फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाई का गला दबाने वाली दबंग युवती ने पकड़े जाने पर महिला सिपाहियों की पिटाई कर दी। थाना मऊदरवाजा के उप निरीक्षक सुरेश सिंह ने मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी बादाम सिंह की पुत्री आरती के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। दरोगा सुरेश सिंह धारा 307 के मामले में आरोपी आरती को पकड़ने उसके घर गए। पुलिस ने दोपहर 1.30 बजे दरवाजे पर बैठी 28 वर्षीय युवती आरती को गिरफ्तार कर लिया।
जब पुलिसकर्मी आरती को लेकर थाने के गेट में घुस रहे थे तभी आरती महिला सिपाही वैशाली, बबली चाहर, आरती व राखी के साथ गाली गलौज करने लगी। महिला आरक्षी ने गाली देने का विरोध किया तो आरती ने हमलावर होकर सिपाही आरती की वर्दी फाड़ दी तथा उसके साथ मारपीट की। जब अन्य महिला सिपाहियों व दरोगा ने मारपीट का विरोध किया तो आरती ने सभी महिलाओं के साथ हाथापाई कर उनके साथ मारपीट कर दी तथा भविष्य में जान से मारने की धमकी दी।
दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी आरती ने पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया जिससे अफरातफरी जैसा माहौल बन गया। पुलिस ने धारा 323 504 506 352 332 353 186 224 तथा 7 सीएलए के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। मालूम हो कि इस घटना से पूर्व सुबह 10.30 बजे आरती ने जान से मारने की नियत से भाई आकाश का गला दबाया। आकाश ने बहन आरती के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि आरती का चाल चलन ठीक नहीं है।
मैंने सुबह आरती से इसी बात का विरोध जाहिर किया था। तभी आरती ने मार डालने के लिए गला दबाया आकाश के चिल्लाने पर उसे बड़े भाई जय किशन ने बचाया। यदि जयकिशन आकाश को नहीं बचाता तो आरती आज आकाश को मार डालती।