मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एक पखवारे पूर्व गायब छात्र अभिषेक का फांसी पर लटका क्षतिग्रस्त शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। अभिषेक कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम अरसानी निवासी भूपेंद्र राठौर का 18 वर्षीय पुत्र था। अभिषेक का शव आज सुबह गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर खटा के जंगल में बबूल के पेड़ पर रस्सी से लटकता देखा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया शव की अभिषेक के रूप में शिनाख्त की गई।
अभिषेक का शव घुटनों के बल लटकने के कारण जंगली जानवरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे उसकी हाथ की उंगली गायब थी फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। भूपेंद्र राठौर ने बताया कि अभिषेक 7 सितंबर को घर से नाराज हो कर चला गया उसका पता न चलने पर 11 सितंबर को गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई थी।
अभिषेक तीन भाई व चार बहनों में पांचवें नंबर का था उसने हाईस्कूल पास करने के बाद पढ़ाई बंद कर दी थी। अभिषेक की मौत पर उसकी मां शगुना देवी आदि महिलाएं बुरी तरह बिलखती रही। दरोगा मोहित मिश्रा ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।