सपा नेता ने सेंट्रल जेल मे विधायक रमाकांत यादव का हाल जाना: चलाया गया सदस्यता अभियान

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रपाल सिंह यादव ने जेल में विधायक रमाकांत यादव के हाल-चाल लिए।स माजवादी पार्टी के कई बार आजमगढ़ से सांसद व विधायक रमाकांत यादव से आज सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में समाजवादी पार्टी के सदस्यता प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने उनसे मुलाकात कर उनका हाल जाना।

आजमगढ़ के विधायक रमाकांत यादव कई बीमारियों से पीड़ित हैं इस समय उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी मौजूद रहे। समाजवादी सदस्यता अभियान के तहत पार्टी के निवर्तमान महासचिव मन्दीप यादव एडवोकेट ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पार्टी के सैकड़ों लोगों को पार्टी की प्रारंभिक एवं सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान अनेकों लोगों के सदस्यता का नवीनीकरण कराया।

समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता रामसेवक सिंह यादव ने अपने निवास पर समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। अधिवक्ता सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष धीरज यादव एडवोकेट, कौशलेंद्र सिंह उर्फ शानू यादव, विजेंद्र सिंह उर्फ टनटन यादव, रामप्रकाश यादव, जय प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश सिंह, वरिष्ठ नेता डा0 रामसेवक यादव श्रीमती साधना यादव।

आदित्य यादव सोनू, व्यापार सभा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, मनोज कुमार यादव, अनिल यादव, राजीव कुमार, रवि यादव, विक्रांत कुमार, डा0 शिशुपाल सिंह यादव, इन्द्रपाल सिंह, संतोष यादव, करण सिंह, चरन सिंह, रणवीर सिंह, जगत सिंह, महेंद्र सिंह, आकाश यादव, जयपाल सिंह, अजवेेश यादव, सुनील कुमार, शिवम कुमार, इंद्रजीत, मोहित यादव, रोहित कुमार सहित तमाम साथियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान जिला महासचिव अमन चतुर्वेदी, रितेश कुमार सहित तमाम साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!