फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने शरीर को दान कर दिए जाने की घोषणा की है। श्री द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि आज दिनांक 21 दिसंबर को अपनी पूज्य माँ स्व० प्रभा द्विवेदी जी, पूर्व मंत्री उ०प्र० सरकार की 21 वीं पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र विधायक फर्रुखाबाद तथा सभापति सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपनी मृत्यु के बाद अपने शारीरिक अंगों और ऊतकों (टिसूज) को देश की मातृभूमि की अन्य संतानों के लिए दान कर दिया। जिनमें किडनी, पैंक्रियाज,लिवर, आँतें, हृदय फेफड़े,अस्थियाँ
हृदय के वाल्व, त्वचा,आँखों की कोर्निया, अस्थि मज्जा,रक्त धमनियाँ शामिल हैं।
श्री द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उनको आज के ही दिन ऑर्गन डोनेशन की स्वीकृति व पंजीकरण का प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो गया है। आपातकालीन स्थिति में संपर्क के लिये उनके प्रमाणपत्र पर उनकी पत्नी श्रीमती अनीता द्विवेदी का मोबाईल नंबर अंकित है। उन्होंने बताया कि अपनी राजनैतिक व्यस्तता व मुख्यमंत्री की 21 तारीख को लखनऊ में बैठकों में रहने के कारण वे प्रभा जी की स्मृति में इस बार हवन फर्रुखाबाद में नहीं करवा पाये। इसलिये उन्होनें हवन आर्यसमाज मंदिर लखनऊ में किया, जिसमें पारिवारिक जन व शुभचिंतक सम्मिलित हुए। एक कवि गोष्ठी डॉ० शिव ओम अम्बर के आवास पर प्रभा जी की स्मृति में हुई जिसमें मेजर साहब की पत्नी श्रीमती अनीता द्विवेदी सम्मिलित हुई। विधायक श्री द्विवेदी ने दावा किया कि अपने देहान्त के उपरान्त अपने अंगों को दान कर देने वालें देश में सम्भवतः वह पहले विधायक होंगे। देश सेवा समर्पण के लिए एक फौजी क्या कुछ कर सकता है, यह मेजर की भावना से दिखता है।








