गाय चराते समय युवक को चाकू मारकर किया घायल: पकड़ा गया एक हमलावर

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) युवक पंकज को गाय चराते समय चाकू मारकर घायल कर दिया गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम ममापुर निवासी सुधीर यादव का पुत्र पंकज सायं खेत में गाय चरा रहा था। उसी समय ग्राम बरझाला निवासी आदेश सक्सेना, बबलू कठेरिया एवं तिलसडी निवासी भीमा जाटव ने पंकज को घेर लिया। सभी लोगों ने चाकू एवं डंडों से पंकज पर जानलेवा हमला किया गर्दन में चाकू लगने से पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने हमलावर आदेश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और घायल को उपचार के लिए सीएससी कायमगंज भिजवाया। पंकज ने मीडिया को बताया कि सोमवार को मेरी भीमा से कहासुनी हुई थी इसीलिए इन लोगों ने आज मुझे जान से मार डालने का प्रयास किया है।

सीओ सोहराब आलम ने बताया कि कोतवाली पुलिस को शाम 5.30 बजे घटना की सूचना दी गई गांव वालों ने हमलावर आदेश को पकड़ लिया। पुलिस ने घायल पंकज को अस्पताल में भर्ती कराया है वह खतरे से बाहर है। आदेश बबलू एवं भीमा ने पंकज पर जानलेवा हमला किया था घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *