फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मुख्यमंत्री के ओएसडी ने आलू अनुसंधान केंद्र आवश्यक सुविधाएं दिलाने का वादा किया है।फ र्रुखाबाद जिले में कृषि जगत में अच्छा खासा नाम कमाने के बाद ब्लाक कमालगंज के गांव सिंघीरामपुर निवासी वैज्ञानिक राहुल पाल अब प्रदेश स्तर पर अपनी अपनी ख्याति को चमकाने में लगे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी अधिकारी डॉक्टर श्रवण कुमार बघेल आज दोपहर गांव सिंघीरामपुर स्थित वैज्ञानिक राहुल पाल के आलू अनुसंधान केंद्र पहुंचे।
ओएसडी डॉक्टर श्रवण कुमार बघेल ने अनुसंधान केंद्र की लैब का व्यापक निरीक्षण किया। पौधों को लगाए जाने की विधियों के बारे में बारीकी एवं प्रजातियों के बारे में जानकारी की। डॉक्टर बघेल ने अनुसंधान केंद्र स्थित पॉलीहाउस में पपीता और केले की पौध की जानकारी ली। डॉक्टर श्री बघेल ने बताया कि वह कृषि जगत से शुरुआत से जुड़े रहे हैं और किसानों के हित के लिए सदा प्रयासरत रहे हैं। वह फर्रुखाबाद के आलू किसानों की समस्या और नए बीजों के उत्पादन के लिए अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे।
उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश का एक बड़ा आलू उत्पादक जिला है जिले का आलू भारत के प्रत्येक शहर में प्रसिद्ध है। जिले के किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ओएसडी से कहा कि जिले में आलू आधारित कोई उद्योग लगा दिया जाए जिससे किसानों को आलू का अच्छा मूल्य मिल सके। किसानों को आलू बाहरी मंडियों में न ले जाना पड़े।
ओएससडी डॉक्टर बघेल आलू अनुसंधान केंद्र पर करीब डेढ़ घंटे रुके। डॉक्टर बघेल ने कहा कि पूरे ज़ोन में सिर्फ एक ही आलू अनुसंधान केंद्र यही है जिसके बारे में वह मुख्यमंत्री को जानकारी देंगे और इस अनुसंधान केंद्र को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर कौशलेंद्र पाल, स्वरित पाल, राजीव कटियार, सहित अन्य जनपदों के आलू किसान उपस्थित रहे। मालूम हो कि बीते कई दशकों से अनेकों मुख्यमंत्री एवं मंत्री फर्रुखाबाद जिले में आलू आधारित कारखाने लगाने का वादा करते रहे लेकिन आज तक किसी ने इस वादे को पूरा नहीं किया है आलू सस्ता होने पर किसानों की कमर टूट जाती है।