सांसद मुकेश राजपूत ने स्टेशन पर सफाई कर सफाई नायकों का किया स्वागत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने रेलवे स्टेशन पर झाड़ू से सफाई कर सफाई नायकों का फूल मालाओं से स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे राष्ट्रीय सेवा पखवारा के रुप में आज रेलवे स्टेशन परिसर व स्टेशन रोड पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया। सांसद राजपूत ने सफाई नायकों को माला पहनाकर सम्मान किया।

सफाई कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत के अलावा जिला महामंत्री श हिमांशु गुप्ता ,महिला मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मीरा सिंह,जिला उपाध्यक्ष श्वेता दुबे, स्वदेश दुबे,कार्यालय मंत्री रचना अवस्थी,जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता,जिला मंत्री अभिषेक बाथम,वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय गर्ग,भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत,अभय प्रताप सिंह ,भाजपा नेता विनीत अग्निहोत्री।

जिला महामंत्री अजीत पाण्डेय, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, विनोद राजपूत,समाजसेवी सौरभ शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, विश्राम सिंह, गोविन्द सिंह,नगर उपाध्यक्ष संजू शर्मा,नगर उपाध्यक्ष अमन कटियार, पवन गुप्ता,राहुल शर्मा,आत्माराम,रितिक वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नगर पश्चिम मंडल के अध्यक्ष विकास पांडे जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता बीबीगंज स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर, दीवान मुबारक एवं नगला कन्हई में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *