प्रदर्शनी में मिली, प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कुंडली एवं व्यक्तित्व की जानकारियां

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला मुख्यालय पर लगाई गई आकर्षक प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की कुंडली एवं व्यक्तित्व की जानकारियां मिली है। अंत्योदय के उपासक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर आकर्षक प्रकाशन लगाई गई।

सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत 23 सितंबर तक प्रधानमंत्री के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई । सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया ।

भारत के प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का सांसद मुकेश राजपूत जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति द्वारा अवलोकन किया गया। प्रधानमंत्री के जन्म से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी। प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से अब तक की कहानियों, उपलब्धियों, महत्वपूर्ण निर्णय, जनहितार्थ योजनाओं, देश की प्रगति हेतु नवाचार अभियानों को प्रदर्शनी में लगे फ्लैक्सी के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी।

प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी की दर्शकों द्वारा प्रशंसा की गयी। प्रधानमंत्री का जीवनी एक प्रेरणास्रोत है, जो हर उम्र के लोगो को कुछ करने को प्रेरित करती है। भारत का युवा वर्ग प्रधानमंत्री से काफी प्रभावित है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद के माध्यमिक,प्राथमिक, उ0मा0 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में प्रतिभाग करायें। तथा दूसरे व्यक्तियों को भी प्रेरित करें।

उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 23 सितम्बर तक प्रत्येक दिन खुली रहेगी। कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा मोदी 2.0 पुस्तिका का विमोचन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *