फरार व्यक्ति ने की आत्महत्या: फर्जी सुसाइड नोट वायरल

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) मुकदमे में फरार आरोपी प्रमोद कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने पर फर्जी सुसाइड नोट वायरल किया गया। थाना मेरापुर के ग्राम नगला मना निवासी 44 वर्षीय प्रमोद कुमार का शव आज गांव के बाहर बबूल के पेड़ पर फांसी पर लटका देखा गया। उसने अदालत व पुलिस की कार्रवाई से भयभीत होकर आत्महत्या की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रमोद कुमार के विरुद्ध वर्ष 2019 में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। अदालत में हाजिर न होने पर प्रमोद के विरुद्ध 82 व 83 की कार्रवाई की गई थी।

पुलिस ने 19 दिसंबर को प्रमोद की तलाश में उसके घर पर छापा मारा था लेकिन वह घर पर नहीं मिला। यह जानकारी देते हुए एसपी श्री सिंह ने बताया कि प्रमोद की मौत के संबंध में सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जिसमें पुलिस की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाए गए। जांच करने पर पता चला कि प्रमोद लिखना नहीं जानता था उसके परिजनों को भी पुलिस से कोई शिकायत नहीं है। श्री सिंह ने बताया की फर्जी सुसाइड नोट वायरल करने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!