फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सहेली के साथ ग्वालियर गई छात्रा तान्या राजपूत आज थाना कमालगंज पहुंची। कमालगंज थाने के ग्राम बहादुरपुर निवासी राहुल पुत्र रामनरेश ने 18 दिसंबर को अपनी बहन योजना राजपूत की गुमशुदगी की दर्ज कराई थी। राहुल ने पुलिस को अवगत कराया था कि बहन योजना राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष जो 17/12/2025 को सुबह करीब 11 बजे रामकृष्ण महाविद्यालय रानूखेड़ा की बोलकर घर से गयी थी। तब से बहन योजना राजपूत का पता नहीं चलि । काफी खोजबीन की लेकिन ढूंढने में असफल रहा।
गुमशुदगी की जांच उपनिरीक्षक भूकेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता ने मीडिया को अवगत कराया है कि थाना कमालगंज पर दर्ज गुमशुदगी से सम्बन्धित, गुमशुदा छात्रा आज स्वयं थाना उपस्थित आई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह 17.12.2025 को अपने कॉलेज गई थी, जहाँ से वह अपनी सहेली के साथ अपनी इच्छा से ग्वालियर चली गई थी। उसने आज थाना उपस्थित होकर उसने स्वेच्छा से अपना बयान दर्ज कराया। छात्र ने बताया कि वह अब अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती है। थाना उपस्थित होने पर गुमशुदा की माता, भाई, चाचा एवं अन्य परिजन भी आए थे। इस दौरान माता द्वारा पुत्री को समझाने एवं गले लगाने के समय अचानक बेहोश हो गई, जिसे तत्काल चिकित्सीय सहायता हेतु सीएचसी कमालगंज भेजा गया।
प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी स्थिति सामान्य पाई गई। गुमशुदा छात्रा को थाना कमालगंज से सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में समाचार पत्रों व मीडिया में प्रसारित की जा रही खबरें भ्रामक एवं तथ्यहीन हैं।







