टप्पेबाजों ने दो व्यापारियों के लाखों रुपए उड़ाए: सीसीटीवी में हुए कैद

कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) शातिर टप्पेबाजों ने दो व्यापारियों के लाखों रुपए रुपए उड़ा दिए। कमालगंज सब्जी मंडी के मिठाई विक्रेता पवन गुप्ता की दुकान पर छिबरामऊ के मोहल्ला बजरिया निवासी गजक वह सोनपापड़ी के व्यापारी विपिन कुमार रुपयों का तगादा करने गए थे। चालक ने पवन गुप्ता की दुकान के सामने सड़क के दूसरी ओर कार खड़ी की और मसाला लेना चला गया।

विपिन कार की अगली सीट पर बसूले गये एक लाख रुपयों का बैग छोड़कर विपिन की दुकान पर चले गए। तभी तीन चार लड़कों ने कार की घेराबंदी की एक युवक ने कार के खुले शीशे से बैग उठा लिया बैग को कपड़े में छिपाकर ले गया। दूसरी घटना जनपद कन्नौज के ग्राम जहानापुर निवासी शिव कुमार पुत्र रामनाथ के साथ हुई है। शिवकुमार लोडर से कमालगंज में रवि गुप्ता की दुकान से लोहे की टीन खरीदने गए थे।

शिवकुमार को भी कई शातिर टप्पेबाजो ने घेर लिया। शिवकुमार कंधे पर रुपयों वाला काला बैग लटका कर लोडर में टीन रखवा रहे थे। उसी समय टप्पेबाज ने बैग पर कोई सफेद रंग का पदार्थ डाल दिया टप्पेबाज ने ही शिव कुमार को बैग गंदा हो जाने की जानकारी दी। शिवकुमार ने रवि की दुकान से पानी लेकर बैग को साफ किया और दुकान पर रखी टीन के पास बैग को रखकर तख्ते लदवाने लगे।

टप्पेबाज भी टीन लगवाने में मदद करने लगे उसी समय टप्पेबाज ने शिवकुमार का बैग उठा लिया और बैग को वहां रखी खाली बोरी में बैग छिपाकर ले गया। शिव कुमार ने बताया कि बैग में 42 हजार रुपए थे सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। विपिन की घटना में पांच एवं शिवकुमार की घटना में तीन टप्पेबाज कैद दिखे। शातिर टप्पेबाजों को मालूम था कि यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं टप्पेबाजों ने कैमरे की ओर चेहरे नहीं किए।

दिनदहाड़े बाजार में हुई टप्पेबाजी की घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई। पीड़ित व्यापारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!